भदोही मिर्जापुर को जोडने वाली शास्त्री पुल 16 मार्च से लेकर 19 मार्च तक रहेगा बंद |
दुद्धी-लुंबिनी राज्य मार्ग पर स्थित शास्त्री पुल (मिर्जापुर)
पर 4 दिनों तक वाहनों का आवागमन
पूरी तरह बंद रहेगा। डीएम के आदेश के बाद पुल बंद रखने का निर्णय लिया
गया है। 15 मार्च की रात 12 बजे से 19 मार्च की मध्य
रात तक आवागमन बंद रहने के दौरान पुल पर लोड टेस्टिंग की जाएगी। पुल पर चार दिन परिवहन
यहां तक कि पैदल चलना भी पूर्ण रूप से बंद रहेगा। इस दौरान पुल की लोड टेस्टिंग की
जाएगी। चार दिनों तक लोड टेस्टिंग के बाद सब कुछ ठीक रहा तो इसे आवागमन के लिए
खोला जाएगा। लोड टेस्टिंग के बाद पुल की क्षमता बढ़ाई जाएगी। आवागमन बंद रहने के
कारण यातायात विभाग की ओर से पुल की ओर आने-जाने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्जन
किया गया है। सेतु निगम के परियोजना
प्रबंधक आरएस उपाध्याय ने बताया कि पुल को 16 मार्च की सुबह छह बजे से 19 मार्च तक बंद किया गया है। इस दौरान किसी भी
प्रकार का आवागमन नहीं होगा। 45 टन की चार से छह
गाड़ियों की लोड टेस्टिंग होगी |
और आगे जरुरत पडी तो 2 से लेकर 4 दिन तक और बंद करना पड सकता है |