आओ मिलकर करे रक्तदान विश्व रिकॉर्ड मे अपना नाम दर्ज कराए रक्तदान करके 23 मार्च को
भदोही । आगामी 23 मार्च 2021 दिन मंगलवार को भदोही जिले में आयोजित रक्तदान शिविर को लेकर एक बैठक प्रवीण फाउंडेशन(Pews) एवम शिवान्या फाउंडेशन लायंस क्लब के लोग मौजूद रहे । भारत मां के वीर सपूत शहीद भगत सिंह, राजगुरु, एवम सुखदेव के 90वे पुण्यतिथि पर 23 मार्च को नेशनल इंटीग्रेटेड फॉर्म आफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट (निफा) NIFAA NBTC indian gov, के द्वारा पूरे भारत में 1500 स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। जनपद भदोही में भी 23 मार्च को काशीराज इंटरमीडिएट कॉलेज औराई में रक्तदान शिविर लगेगा शिवन्या फाउंडेशन के संस्थापक एवं
राष्ट्रीय सचिव सर्वेश कुमार शुक्ला ने बताया कि 23 मार्च को पूरे भारत में एक साथ 1500 जगहों पर शिविर आयोजित कर 90 हजार से अधिक यूनिट रक्त संग्रह कर ब्लड डोनेशन में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होगा और साथ में कोविड 19 के वजह से रक्त के अभाव से जूझ रहा भारत इस शिविरों से रक्त की आपूर्ति हो सकेगी ।