Type Here to Get Search Results !

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस और मनोज वाजपेयी को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला | 67th national film awards

0

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस और मनोज वाजपेयी को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला |

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के 67वें समारोह (67th national film awards) का आयोजन सोमवार को किया गया। बताते चलें कि 2019 में बनी फिल्मों के लिए पुरस्कारों की घोषणा की गई। समारोह के दौरान दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh rajput) की फिल्म 'छिछोरे' (Chhichhore) को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है। मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpai) को बेस्ट ऐक्टर तो कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। बता दें कि कंगना रनौत को चौथी बार नैशनल अवॉर्ड मिला है। वहीं, मनोज बाजपेयी के साथ धनुष को भी बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड मिला है |



सभी कैटेगरी मे मिला अवार्ड इस प्रकार है |

बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्टर- विजय सेतुपति (सुपर डीलक्स)

बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्ट्रेस- पल्लवी जोशी (द ताशकंद फाइल्स)

बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- सावनी रविंद्र (मराठी फिल्म बार्दो के गाने राण पेटाला)

बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर - बी प्राक (फिल्म केसरी के गाने तेरी मिट्टी)

बेस्ट एक्टर- मनोज बाजपेयी (भोंसले) और धनुष (असुरन)

बेस्ट एक्ट्रेस - कंगना रनौत (मणिकर्णिका और पंगा

बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म- छिछोरे (सुशांत सिंह राजपूत)

बेस्ट नॉन फीचर फिल्म- वाइल्ड कर्नाटक (डेविड एटेनबरो)

बेस्ट फिल्म क्रिटिक- सोहिनी चटोपाध्याय

बेस्ट बुक इन सिनेमा- प्रभाव (पीआर रामदासा नायडू)

मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट- सिक्किम

बेस्ट डायरेक्शन- संजय पूरण सिंह चौहान (फिल्म बहत्तर हूरें)

बता दें कि 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा 3 मई 2020 को होनी थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे टालना पड़ा था। इन पुरस्कारों के लिए आखिरी एंट्री 17 फरवरी 2020 तक ही रखी गई |



Post a Comment

0 Comments

Featured post

BBS के द्वारा विश्व मैत्री शांति यात्रा सारनाथ से प्रयागराज तक यात्रा

विश्व मैत्री शांति यात्रा* भगवान बुद्ध के *प्रथम* उपदेश स्थली *सारनाथ* वाराणसी से *डॉ. अम्बेडकर* मूर्ति स्थल *हाइकोर्ट* *प्रयागराज* तक हर्षो...