भदोही पुलिस की टीम ने मनाया होली
भदोही
। जिले के सभी थानों के सभी पुलिसिया बल जो अपने परिवार को छोड़कर आप सब की सेवा
में 24 घंटे लगे रहते हैं वह जनपद के क्षेत्रीय लोगों के साथ मिलजुल कर
कुछ परिवार कुछ बच्चों के साथ होली का त्यौहार मनाया और शांति व्यवस्था को बनाए
रखने का संदेश देते हुए इस होली को बेहतर बनाने का प्रयास किए हैं । जिसमे भदोही जिले
के सभी थानो ने बच्चो के साथ मिठाई और पिचकारी बाटा इसके अलावा पुरे
भदोही जिले मे शांति के साथ होली मनाये जाने की खबर है |