ट्रक की चपेट में आने से एक महिला
की मौत दूसरी गंभीर रूप से घायल, इलाज हेतु
वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर
भदोही । आज दिनांक 23 मार्च 2021 को जनपद के थाना औराई अंतर्गत
घाटमपुर गांव के सामने हाईवे पर सड़क पार करते समय वाराणसी की तरफ से तेज रफ्तार
से आ रही ट्रक नंबर GJ- 01- FT 1024 ट्रक के चपेट में
आने के कारण 1. फुल कुमारी पत्नी देवी नाथ यादव
मृतक 48 वर्ष निवासी घाटमपुर थाना औराई जनपद
भदोही की मौके पर मृत्यु हो गई । जबकि दूसरी महिला गेना देवी पत्नी इंद्रजीत यादव
उम्र 45 वर्ष गंभीर रूप से हो गई । घायल
महिला को तत्काल इलाज हेतु ट्रामा सेंटर रेफर किया गया । ट्रक चालक घटनास्थल पर
ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया है । घटना
की सूचना पाकर औराई पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया जा
चुका है । इसके अतिरिक्त मृतका के शव को औराई पुलिस द्वारा कब्जे पुलिस कब्जे में
लेकर पंचायत नामा की कार्यवाही के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है ।
मौके पर शांति व्यवस्था कायम है । घटना शाम लगभग 6:00 बजे की है । चालक की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है । एवं घटना के संबंध में आवश्यक
वैधानिक कार्यवाही की जा रही है