Type Here to Get Search Results !

शहीद दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर हुआ संपन्न blood dnation shivir in bhadohi

0

 

शहीद दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर हुआ संपन्न

भदोही । 23 मार्च 2021 भारत मां के वीर सपूत शहीद भगत सिंह, राजगुरु,और सुखदेव के 90 वे पुण्यतिथि पर नेशनल इंटीग्रेटेड फॉर्म आफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट (निफा) पूरे भारत में 1500 स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाया गया । जहाँ  जनपद भदोही के काशीराज विद्यालय औराई भदोही में रक्तदान का शिविर का आयोजन प्रवीन एजुकेशनल वेलफेयर फाउंडेशन (pews NGO), शिवान्या फाउंडेशन, लायन क्लब ज्ञानपुर, की तरफ से संचालित किया जिसमें कुल जनपद के 88 लोगो ने हिस्सा लेकर अपना योगदान दिए ।


जिसमे औराई सहसेपुर निवासी गौरव मिश्रा वार्ड न0 26 के प्रत्याशी और उनकी टीम ने बढ चढ कर भाग लिया | जिला चिकित्सालय महाराजा चेत सिंह के डॉक्टरों की टीम जीवनदीप हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम तथा रेड क्रॉस हॉस्पिटल भदोही से डॉक्टरों की टीम के सहयोग से जनपद से आए विभिन्न लोगों का ब्लड लिया गया। और इस रक्तदान शिविर आयोजन को शांतिपूर्ण रूप स्व सम्पन्न कराया गया 

Post a Comment

0 Comments

Featured post

BBS के द्वारा विश्व मैत्री शांति यात्रा सारनाथ से प्रयागराज तक यात्रा

विश्व मैत्री शांति यात्रा* भगवान बुद्ध के *प्रथम* उपदेश स्थली *सारनाथ* वाराणसी से *डॉ. अम्बेडकर* मूर्ति स्थल *हाइकोर्ट* *प्रयागराज* तक हर्षो...