Type Here to Get Search Results !

जीटी रोड पर धू धू कर जल गई भदोही के कालीन व्यवसाई की BMW कार, कार सवार सभी लोग सुरक्षित

0

 जीटी रोड पर धू धू कर जल गई भदोही के कालीन व्यवसाई की BMW कार, कार सवार सभी लोग सुरक्षित

सबसे सुरक्षित यात्रा कराने का दावा करने वाली BMW कम्पनी की कार में भी यात्रा करना अब सुरक्षित नही रह गया ।

आज भदोही जनपद के ऊंज थाना क्षेत्र में एक कालीन व्यवसाई की कार बीच सड़क पर धु धु कर के जल गयी । BMW कार में सवार लोगों ने चलती गाड़ी से किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार भदोही शहर के प्रतिष्ठित कालीन कम्पनी RMC के कालीन व्यवसाई जमाल अपने परिवार के साथ जीटीरोड से लखनऊ आ रहे थे । लगभग 3 बजे कार जैसे ही ऊंज थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर स्थित फ्लाई ओवर पर पहुंची कार के बोनट से आग की लपटें निकलने लगीं । ड्राइवर ने गाड़ी धीमी कर जब तक किनारे लगाई तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । 



ड्राइवर समेत कार में सवार सभी लोगों ने चलती गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई । देखते ही देखते कार धू धू कर जल गयी ।मौके पर तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गयी । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचीआग लगने की सूचना देने के 1 घण्टे बाद फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक कार जल कर राख हो चुकी थी ।कालीन व्यवसाई जमाल ने बताया कार अभी कुछ ही दिन पहले कम्पनी से सर्विस हो कर आई है ।आज की इस घटना से BMW के सुरक्षित यात्रा के तमाम दावों की पोल खुल गयी ।जमाल ने बताया कि आज किसी तरह जान बच गयी । भविष्य में BMW कार से यात्रा करने में सोचना पड़ेगा ।


 

Post a Comment

0 Comments

Featured post

BBS के द्वारा विश्व मैत्री शांति यात्रा सारनाथ से प्रयागराज तक यात्रा

विश्व मैत्री शांति यात्रा* भगवान बुद्ध के *प्रथम* उपदेश स्थली *सारनाथ* वाराणसी से *डॉ. अम्बेडकर* मूर्ति स्थल *हाइकोर्ट* *प्रयागराज* तक हर्षो...