Type Here to Get Search Results !

टवेरा वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत

0

टवेरा वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत

भदोही । आज दिनांक 13 .04. 2021 को शाम करीब 5:00 बजे थाना सुरियावा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अभोली के पास मोटरसाइकिल नंबर यूपी 62 AX 9381 हौंडा साइन से मनीष कुमार मौर्या पुत्र महेंद्र कुमार मौर्या उम्र करीब 22 वर्ष , श्रीमती इसरावती देवी पत्नी गामा उम्र करीब 65 वर्ष निवासी टेमा थाना दुर्गागंज जनपद भदोही को बैठाकर लेकर जा रहा था कि, शाम करीब 5:00 बजे सामने से आ रही टवेरा वाहन GJ 05 2949 के चालक नाम पता अज्ञात ने वाहन को लापरवाही तथा तेज गति से चलाते हुए मोटरसाइकिल में एक्सीडेंट कर दिया । जिससे मोटरसाइकिल चालक मनीष कुमार मौर्या तथा श्रीमती इसरावती देवी उपरोक्त दोनों की मृत्यु हो गई है । घटना की सूचना पाकर मौके पर सुरियावा पुलिस पहुंच कर दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्यवाही के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । टवेरा चालक आरोपी नाम पता अज्ञात मौके से फरार है । जिसकी तलाश की जा रही है । मौके पर शांति व्यवस्था कायम है । घटना के संबंध में सुरियावा पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

ल्फी लेने के चक्कर मे सड़क हादसे में सहायक नगर आयुक्त की मौत, असिस्टेंट डायरेक्टर गंभीर



Post a Comment

0 Comments

Featured post

BBS के द्वारा विश्व मैत्री शांति यात्रा सारनाथ से प्रयागराज तक यात्रा

विश्व मैत्री शांति यात्रा* भगवान बुद्ध के *प्रथम* उपदेश स्थली *सारनाथ* वाराणसी से *डॉ. अम्बेडकर* मूर्ति स्थल *हाइकोर्ट* *प्रयागराज* तक हर्षो...