Type Here to Get Search Results !

सीसीटीवी फुटेज बंद होने के कारण जिलाधिकारी ने लगाई कर्मचारियों की जमकर क्लास

0

 

सीसीटीवी फुटेज बंद होने के कारण जिलाधिकारी ने लगाई कर्मचारियों की जमकर क्लास

 भदोही । औराई तहसील अंतर्गत उगापुर पॉलिटेक्निक कॉलेज में आज जिलाधिकारी   आर्यका अखौरी ने औचक निरीक्षण किया और काफी देर  उप जिलाधिकारी आशीष मिश्रा व बीजेपी विधायक  दीनानाथ भास्कर से गहन वार्ता चली । डीएम महोदया ने बताया यह निरीक्षण कोविंड महामारी के बढ़ते चैन को तोड़ने के लिए बाहर से जो प्रवासिय आएंगे उनकी जांच रिपोर्ट आने तक उनको यहां देखभाल के लिए चार-पांच दिन ।

रखने की व्यवस्था के बारे में यह ठहरने की व्यवस्था बनाया जा रहा है ।

गौरतलब हो कि जिस तरह करोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं उसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन काफी सजग है । जगह-जगह सेनीटाइजर मास्क की अनिवार्यता प्रमुखता से निर्देशित कर दिया गया है ।



वही आज काशीराज महाविद्यालय औराई में औचक निरीक्षण भी  किया और सीसीटीवी फुटेज बंद मिलने पर संबंधित अधिकारी को जमकर फटकार लगाई और जाते जाते सख्त हिदायत दी अगली बार मेरे औचक निरीक्षण में अगर यह बंद पाया गया

या कमियां पाई गई तो आप सबकी स्वयं की जिम्मेदारी होगी । बिजली की व्यवस्था जिस रूम में हो उसमें तत्काल शिफ्ट कर दिया जाए।

 इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी के साथ उप जिलाधिकारी आशीष मिश्रा विकास खंड अधिकारी श्याम जी औराई थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments

Featured post

BBS के द्वारा विश्व मैत्री शांति यात्रा सारनाथ से प्रयागराज तक यात्रा

विश्व मैत्री शांति यात्रा* भगवान बुद्ध के *प्रथम* उपदेश स्थली *सारनाथ* वाराणसी से *डॉ. अम्बेडकर* मूर्ति स्थल *हाइकोर्ट* *प्रयागराज* तक हर्षो...