भदोही जिले मे 57 प्रतिशत मतदान
भदोही | आज दिनांक 15-4-2021 को उत्तर
प्रदेश के त्रिस्तरिय चुनाव के अंतर्गत पहले चरण का चुनाव सम्पन्न हो गया जिसमे उत्तर
प्रदेश के 18 जिले मे मतदान हुआ कही से भी अप्रिय घटना की सुचना नही है | जिसमे पहले चरण के चुनाव के
प्रत्याशियों के भाग्य अब 2 मई को खुलेगा अब देखना है किसके सर पर जीत का सेहरा बंधता
है | बताते चले कि भदोही जिले मे कुल 11.10 लाख मतदाता है जिसमे 14329 प्रत्याशी ग्राम
पंचायत , जिला पंचयात ,बिडिसी और ग्राम
सभा सदस्य के प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे है | भदोही जिले मे कुल 26 जिला पंचयात सदस्य 546
ग्राम प्रधान और 661 बीडीसी और 6848 ग्राम पंचायत सदस्यों के पदो का चुनाव हुआ है |
अगर मत प्रतिशत कि बात करें तो भदोही जिले मे कुल 57% मतदान
हुआ है |