Type Here to Get Search Results !

गलत भ्रामक खबरों को फैलाने वालों पर हो कड़ी कार्यवाही - डीएम

0

 गलत भ्रामक खबरों को फैलाने वालों पर हो कड़ी कार्यवाही - डीएम

भदोही । चुनाव को लेकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रक्रिया के दौरान एसएमएस/एमएमएस तथा सोशल मीडिया पर पोस्ट किये जाने वाले विभिन प्रकार के कान्टेन्ट जैसे फोटो, वीडियो, आडियो क्लिप अथवा टेस्ट मैसेज पर विशेष निगरानी रखे जाने की आवश्यकता पर बल दिया है। इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) आर्यका अखौरी ने कहा, कि गलत भ्रामक सूचनायें एसएमएस/एमएमएस तथा सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल किये जाने से कानून व्यवस्था प्रभावित होती है। उन्होंने निर्देश दिया है कि ऐसे वायरल होने वाले मैसेजो पर पूरी सर्तकता रखें एवं गलत भ्रामक और सनसनीखेज सूचना फैलाने वाले व्यक्तियों पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई की जाये तथा मीडिया सेल को भी पूर्ण रुप से सक्रिय रखा जाये।


Post a Comment

0 Comments

Featured post

BBS के द्वारा विश्व मैत्री शांति यात्रा सारनाथ से प्रयागराज तक यात्रा

विश्व मैत्री शांति यात्रा* भगवान बुद्ध के *प्रथम* उपदेश स्थली *सारनाथ* वाराणसी से *डॉ. अम्बेडकर* मूर्ति स्थल *हाइकोर्ट* *प्रयागराज* तक हर्षो...