जिलापंचायत के दो प्रत्याशियो को पैसा बाटते रंगे हाथों पकड़ा एसपी ने
भदोही ।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष शांतिपूर्ण तथा सकुशल संपन्न कराने के
उद्देश्य से कल दिनांक 12.04.21 को सुरियावां पुलिस को विश्व सूत्रों से
जानकारी प्राप्त हुई थी कि, जिला पंचायत सदस्य पद के वार्ड नं0 14 से प्रत्याशी विपुल दुबे अपने समर्थकों के
साथ ग्राम महजूदा में मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए पैसा बांट रहे
हैं । उक्त सूचना पर सुरियावां पुलिस द्वारा ग्राम महजूदा से प्रत्याशी विपिन
कुमार दुबे पुत्र राम सागर दुबे निवासी मिल्की थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही , प्रदीप कुमार
शर्मा पुत्र उमेश चंद्र शर्मा निवासी मिल्की थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही तथा
बृजेंद्र मिश्रा पुत्र विष्णु मिश्रा निवासी जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ को मतदाताओं
को पैसा बांटते हुए गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से 29200 बरामद हुआ इसी प्रकार मुखबिरी सूचना के आधार
पर जिला पंचायत सदस्य पद के वार्ड नंबर 8 के प्रत्याशी अजीत कुमार यादव पुत्र होरी लाल
यादव निवासी जमुनीपुर थाना भदोही द्वारा भी अपने समर्थकों के साथ ग्राम गजधारा में
मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए रुपया बांट रहे हैं । जिन्हें
सुरियावा पुलिस द्वारा मौके से रुपया बांटते हुए प्रत्याशी अजीत यादव पुत्र होरी
लाल यादव निवासी जमुनीपुर थाना भदोही जनपद भदोही तथा उनके सहयोगी
अभियुक्त महेंद्र यादव पुत्र रामलाल यादव निवासी चक भवानी दास थाना सुरियावा जनपद
भदोही को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 29200 नगद बरामद किया गया । दोनों अभियुक्तों के
विरुद्ध आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण इनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत
कर कार्यवाही की गयी है । दोनों प्रत्याशियों के वाहन का कागज न होने के कारण इनके
वाहनों को भी मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत बिना कागज के सीज किया गया है । मौके
पर शांति व्यवस्था कायम है ।