कोरोना संक्रमण हुआ बेक़ाबू 24 घंटे में ली सात संक्रमितों की जान
भदोही । वैश्विक महामारी कोरोना का दूसरा स्टेज खतरनाक साबित हो रहा है। बेकाबू कोरोना संक्रमण संक्रमितों का जान ले रहा है। पिछले 24 घंटे में सात संक्रमितों की मौत हो गई जबकि 14 से अधिक कोविड अस्पताल में जीवन मौत से जूझ रहे हैं। 1214 संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। इसके साथ 1149 कंटेनमेंट जोन को सील कर दिया गया है।
पिछले चौबीस घंटे में कोविड अस्पताल में सात लोगों की जान चली गई। इसमें महाराजा बलवंत सिंह अस्पताल के एक स्वास्थ्य कर्मी की पत्नी भी शामिल रही।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि सोमवार को कोरोना संक्रमण से मरने वाले मरीजों में शेषधर मौर्य पहले से टीबी के रोगी थे। दीपाल कुमार राय डायबीटीज के रोगी थे जबकि एमबीएस अस्पताल कर्मी मुकेश श्रीवास्तव की पत्नी राधा श्रीवास्तव की भी कोरोना से मौत हो गई है। बताया कि चौबीस घंटे में सात संक्रमितों की मौत हो चुकी है।