क्राइम ब्रांच व कोतवाली औराई को मिली | कामयाबी पेट्रोल पम्पों/दुकानों पर मोबाइल ऐप से ठगी करने वाला अन्तर्जनपदीय 01अभियुक्त गिरफ्तार, ठगी का 30 हजार रूपये नगद बरामद
भदोही । दिनांक- 14 अप्रैल 2021 को राधिका फ्यूल सेन्टर महाराजगंज ,औराई ,जनपद भदोही के मैनेजर से एक अज्ञात व्यक्ति ने पेट्रोल पम्प के QR CODE के माध्यम से सम्बन्धित खाते में 80 हजार रूपये ट्रान्सफर का मैसेज दिखाकर 35 हजार रूपया नगद ले लिया तथा मैनेजर को विश्वास में लेकर यह कहा कि थोड़ी देर बाद मेरी 02 ट्रके आ रही है जिसमें शेष 45 हजार रूपये का डीजल भरना है , ट्रकों का फर्जी नम्बर नोट कराकर चला गया। परन्तु कुछ देर बाद पेट्रोल पम्प के मैनेजर के द्वारा जब खाता चेक कराया गया तो जालसास द्वारा किया गया कोई भी भुगतान खाते में नही हुआ था । उक्त ठगी के सम्बन्ध में पेट्रोल पम्प मैनेजर राघवेन्द्र तिवारी की लिखित तहरीर पर मु0अ0स0 78/21 धारा 419/420/467/468/471/411 भ0द0वि0 व 67 आईटी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित किया गया ।
पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा क्राइम ब्रांच के साथ- साथ प्रभारी निरीक्षक औराई को उक्त ठग की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक भदोही व क्षेत्राधिकारी औराई के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व कोतवाली औराई की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक - 22.04.2021 को धरातलीय सूचना के आधार पर ठगी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से ठगी का 30 हजार रूपया नगद बरामद करते हुए घटना का सफल अनावरण किया गया ।
पूछताक्ष का विवरण – पूछताछ पर गिरफ्तार शुदा अभियुक्त शुभम सिंह ने बताया कि मै जनपद चन्दौली ,वाराणसी,जौनपुर,भदोही में मोबाइल ऐप के माध्यम से ठगी का काम करता हू । पेट्रोल पम्पों / प्रतिष्ठानों / दुकानों पर QR CODE /मोबाइल नम्बर पर मोबाइल ऐप के माध्यम से पैसे का मैसेज भेजकर विश्वास में लेकर जालसाजी का काम करता हूँ । दिनांक 14 अप्रैल 2021 को मैने ही महराजगंज पेट्रोल पम्प पर जाकर अपने मोबाइल से मैनेजर के खाते मे धोखा धडी करके 80,000 रुपये का मैसेज भेजा था तथा 35,000 रुपया नकद लेकर चला गया था ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1-शुभम सिंह पुत्र शिव प्रसाद सिंह निवासी कोरौती थाना लोहता ज