अब निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर मिलेगा न्यू श्रद्धा हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में
भदोही । जिले में निशुल्क सेवा भाव करने वालों की कमी नहीं है कुछ इसी तरह न्यू श्रद्धा हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर जो
रामराय पुर, बाई पास रोड भदोही में स्थित है वहा कर लोगो ने ऐलान करते हुए बताया है कि किसी भी हॉस्पिटल या सिलिंडर वाले के पास खाली सिलेंडर है तो मेरे हॉस्पिटल न्यू श्रद्धा हॉस्पिटल मे भेजे फिर आप सब को ऑक्सीजन भर कर निः शुल्क दिया जायेगा और उस भरे ऑक्सीजन को मरीज़ से भी कोई शुल्क नही लेना है,
मरीज़ को निः शुल्क सेवा दी जा रही है । जिले के तमाम लोगो को यह जानकारी मिले और अब आप सब जल्द से जल्द खाली सिलेंडर ले जाकर जमा करे और ऑक्सीजन भरा सिलेंडर लेकर जा सकते है
खाली सिलेंडर आज शाम 6 बजे जमा करे।
नोट ये निः शुल्क है सेवा हैं, कोई भी हॉस्पिटल संचालक मरीज़ से अगर पैसा वसूल करता है उसके उपर कड़ी कार्यवाई की जायेगा।
न्यू श्रद्धा हॉस्पिटल & ट्रामा सेंटर
पता- राम राय पुर, बाई पास रोड भदोही
Contact करे.
Faizan Khan 8960796203 अब यह नम्बर काम नही कर रहा है |