कोरोना चैन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने झोकी पूरी ताकत
भदोही । सीएमओ व सीएमएस एवम स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरो के साथ रहा बैठक जिसमे जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि जिले के MBS Hospital में MCH Wing में 100 वेड का L2 अस्पताल है । जिसमें कोविड मरीजों को भर्ती कराने की सुविधा है । जिसमें 22 वेंटीलेटर कि सुविधा है, और 30 एचडीयू वेड है । जैसा कि हम बता दे नाईट कर्फ्यू के नियमों का पालन करने एवं साप्ताहिक बन्दी को सफल बनाने के लिए व्यापारियों के साथ भी बैठक रहा ।
Sभदोही जिले मे नाइट कर्फु लागु होगा सख्ती से पालन