कोविड के मद्देनजर नि:शुल्क कोचिंग व्यवस्था शुरू- उर्मिला देवी
ज्ञानपुर,भदोही:-कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से फैलने के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी स्कूलों,कालेजों व शिक्षण संस्थानों को 15 मई तक बंद रखने का फैसला लिया है। संक्रमण फैलने के कारण बच्चों की बाधित पढ़ाई के मद्देनजर ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के असनांव बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सम्हई भटानी गांव में खेमईपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रिंसिपल वह भारत की प्रथम महिला गोल्ड मेडलिस्ट (धावक) उर्मिला देवी द्वारा नि:शुल्क कोचिंग सेंटर का आयोजन प्रारंभ किया गया है। बताया गया है कि नि:शुल्क कोचिंग सेंटर का उद्देश शिक्षा ही नहीं अपितु हर क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ाना है। इसलिए गांव में विभिन्न कक्षाओं का संचालन शुरू किया गया है। जिसमें 150 से अधिक प्रत्येक वर्ग समुदाय के बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं । नि:शुल्क शिक्षा के दृष्टिगत पहले ही दिन बच्चों का काफी अच्छा रुझान देखने को मिला है। छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग व्यवस्था शुरू की गई है। इससे बच्चों को परीक्षा में बैठने पर काफी मदद के साथ-साथ परीक्षा की तैयारियां भी अच्छे से कर सकेंगे। बता दें कि बच्चों के अभिभावकों को राहत देते हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय खेम्हईपुर की प्रिंसिपल उर्मिला देवी ने कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए 15 मई तक विद्यालय बंद होने के कारण बच्चों की शिक्षा को प्रभावित देखते हुए इस महामारी के दौर में क्षेत्र के यादव,बिंद, गुप्ता,केवट,हरिजन आदि बस्तियों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षण की व्यवस्था शुरू की है। उन्होंने बताया कि नि:शुल्क शिक्षण के दौरान सभी छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा/ सीखने से वंचित नहीं किया जाएगा। उर्मिला मैडम के अनुसार सभी बेरोजगार इंटर के बच्चों को प्रतिमाह ₹500 भी कोचिंग सेंटर की ओर से से प्रदान किए जाएंगे। तथा मांस्क, सेनेटाइजर आदि के साथ बच्चों को मुफ्त में कलम-कापी वितरण कर उचित दूरी से उन्हें शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
बताया जाता है कि गुप्ता बस्ती में सोनी गुप्ता,केवट बस्ती में नेहा बिंद, नाई बस्ती में ज्योति शर्मा, यादव बस्ती में रंजना देवी,फांसी बस्ती में सरिता सरोज,चमार बस्ती में रीता देवी और केवट बस्ती में लक्ष्मी बिंद बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान कर रही हैं।