Type Here to Get Search Results !

शान्ति भंग करने के अंदेशा में कुल 6 अभियुक्त गिरफ्तार

0

 शान्ति भंग करने के अंदेशा में कुल 6 अभियुक्त गिरफ्तार

भदोही । आज दिनांक14 अप्रैल 2021 को पुलिस द्वारा 02 नफर (अवैध देशी शराब के साथ) तथा 04 व्यक्तियों को शान्ति भंग के अंदेशा में अन्तर्गत धारा 151/107/116 सी0आर0पी0सी0 समेत कुल 06 अभियुक्त गिरफ्तार-:

1.थाना औराई क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0श्री प्रमोद कुमार यादव द्वारा अभियुक्तगण 1. राजेश यादव पुत्र विश्वनाथ यादव 2.शेषमणि यादव पुत्र चन्द्रमा यादव निवासीगण औरंगाबाद थाना औराई जनपद भदोही को ग्राम औरंगाबाद से गिरफ्तार कर, अभियुक्तगण के कब्जे से 25 शीशी अवैध देशी शराब नाजायज बरामद कर मु00सं0-75/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया गया ।

0नि0श्री प्रमोद यादव द्वारा माधोसिंह से 01 नफर व उ0नि0श्री श्यामजी यादव द्वारा ग्राम धवलपुर से 01 नफर अभियुक्त को शान्ति भंग के अंदेशा में अन्तर्गत धारा 151/107/116 सी0आर0पी0सी0 में गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।


2.थाना भदोही क्षेत्र अन्तर्गत प्र0नि0श्री सदानन्द सिंह द्वारा ग्राम पिरखापुर से 02 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग के अंदेशा में अन्तर्गत धारा 151/107/116 सी0आर0पी0सी0 में गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।

जिलापंचायत के दो प्रत्याशियो को पैसा बाटते रंगे हाथों पकड़ा एसपी ने

 

Post a Comment

0 Comments

Featured post

BBS के द्वारा विश्व मैत्री शांति यात्रा सारनाथ से प्रयागराज तक यात्रा

विश्व मैत्री शांति यात्रा* भगवान बुद्ध के *प्रथम* उपदेश स्थली *सारनाथ* वाराणसी से *डॉ. अम्बेडकर* मूर्ति स्थल *हाइकोर्ट* *प्रयागराज* तक हर्षो...