सेल्फी लेने के चक्कर मे सड़क हादसे में सहायक नगर आयुक्त की मौत, असिस्टेंट डायरेक्टर गंभीर
भदोही ।ऊंज थाना क्षेत्र के वहिदानगर स्थित अंडरपास ब्रिज पर शुक्रवार को सायं हुए सड़क हादसे में नगर निगम वाराणसी के सहायक नगर आयुक्त आशीष ओझा (38) की मौत हो गई। जबकि दूरदर्शन नई दिल्ली के असिस्टेंट डायरेक्टर अभिषेक तिवारी (25) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सामुुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में भर्ती कराया|
बताया गया है कि हादसा सेल्फी लेने के दौरान हुआ। चित्रकूट-भौरी निवासी आशीष ओझा अपने रिश्तेदार अभिषेक तिवारी, पत्नी अनामिका और पुत्री के साथ किराए की कार से झूंसी जा रहे थे। सायं चार बजे उनकी कार वहिदानगर राजमार्ग स्थित अंडरपास ब्रिज पर पहुंची तो उन्होंने सेल्फी लेने के लिए वाहन रोकवा दिया। दोनों लोग सेल्फी ले रहे थे कि पीछे से तेज गति से आ रही दूसरी कार ने दोनों टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से आशीष ओझा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अभिषेक बुरी तरह घायल हो गए।
हादसे के बाद टक्कर मारने वाली कार के चालक ने दोनों घायलों को उन्हीं की कार से सीएचसी गोपीगंज पहुंचाया और फिर वहां से फरार हो गया। वहां सीएचसी के चिकित्सकों ने आशीष ओझा को मृत घोषित कर दिया। जबकि अभिषेक की हालत नाजुक देख उन्हें प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया।