विधायक रविन्द्र त्रिपाठी ने ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए विधायक ने अपने निधि से 30 लाख सौंपा डीएम को
जनपद में कहीं भी ऑक्सीजन या पीपी कीट की कमी न होने पाए । तथा जल्द ही सुरियावा में भी कोवीड एल2 हॉस्पिटल का शुभारंभ होगा।
जैसा कि हम बता दे औराई विधान सभा मे हाल ही में बने ट्रामा सेंटर की शुरुआत मरीजों का देखभाल के लिए बनाया गया जिसमे इलाज होना शुरू हो गया है । वही दूसरी तरफ सुरियावां में एल2 हॉस्पिटल बनाने की बात भी विधायक जी कह गए लेकिन औराई व भदोही के दोनों भाजपा विधायक ने इस विकट परिस्थिति में भी जिले में बन रहे सरपतहा में 100 शैय्या सयुंक्त चिकित्सालय जिसे लोग #अधूरा अस्पताल के नाम से जानते है को नजर अंदाज करते हुए एक बार भी गुहार नही लगाया गया है यह एक सोचनीय बात है ।