Type Here to Get Search Results !

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई स्थित ट्रामा सेंटर में 35 बेड के कोविड हॉस्पिटल का उद्घाटन किया

0

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई स्थित ट्रामा सेंटर में 35 बेड के कोविड हॉस्पिटल का उद्घाटन किया

भदोही । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई स्थित ट्रामा सेंटर में 35 बेड के कोविड हॉस्पिटल का उद्घाटन किया जिसमें औराई के विधायक दीनानाथ भास्कर व डीएम आर्यका अखौरी ने मिलकर उद्घाटन किया, SDM औराई श्री आशीष मिश्र जी , तहसीलदार औराई श्रीमती तनूजा निगम जी , CMO भदोही डॉ लक्ष्मी सिंहजी, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अशफाक अहमद जी , चिकिसा अधिकारी डॉ अमित दुबे जी उपस्थित रहे।यहाँ शीघ्र ही गन्ना विभाग द्वारा 35 बेड के लिएऑक्सीजन प्लांट लगाया जायेगा।वृहस्पतिवार दिनांक 20/05/2021से


 मरीज भर्ती हो सकेंगे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ज्ञानपुर नगर इकाई के द्वारा Free Medical Help Centre का शुभारंभ अखिल भारतीय विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख श्री श्रीहरी बोरिकर जी भाई साहब के द्वारा हुआ व साथ मे CMS अतुल श्रीवास्तव जी भी रहे ! जिसमें मेरे साथ मुख्य रूप से माननीय विधायक भदोही  रविंद्रनाथ त्रिपाथी पूर्व जिलामहामंत्री राजेंद्र दुबे जी उपस्थित रहे। क्षेत्रीय लोगो को अब काफी सहयोग मिलेगा इस नए ट्रामा सेंटर से उनको सुचारू रूप से सुबिधाये मुहैय्या हासिल करवाने में सभी टीम तत्पर रहेगे

Post a Comment

0 Comments

Featured post

BBS के द्वारा विश्व मैत्री शांति यात्रा सारनाथ से प्रयागराज तक यात्रा

विश्व मैत्री शांति यात्रा* भगवान बुद्ध के *प्रथम* उपदेश स्थली *सारनाथ* वाराणसी से *डॉ. अम्बेडकर* मूर्ति स्थल *हाइकोर्ट* *प्रयागराज* तक हर्षो...