Type Here to Get Search Results !

उगापुर एफसीआई गोदाम पर बारिश से भीगा हजारों कुंटल गेहूं और जरा सी बारिश ने क्रय केंद्र की खुली पोल

1

 उगापुर एफसीआई गोदाम पर बारिश से भीगा हजारों कुंटल गेहूं  और जरा सी बारिश ने क्रय केंद्र की खुली पोल

 औराई, भदोही।एफसीआई गोदाम उगापुर  मे किस तरह किसानों का शोषण किया जा रहा है

पहले किसानों को नम्बर के नाम पर दौड़ाया जाता है। उसके बाद कुछ दक्षिणा लेने के बाद उनका नम्बर आता है। उसके बाद जो होता है उससे आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। बताते चलें  कि औराई विकास खंड के अन्तर्गत आने वाले उगापुर एफसीआई गोदाम पर इस समय गेहू खरीद केंद्र पर हजारों क्विंटल गेहूं खुले मै पड़ा हुआ है।

गेहूं के लॉट के नीचे दो से तीन इंच पानी जमा है इसका कारण जब पत्रकार द्वारा पुछा गया तो बेतुका बयान बाजी होने लगा।



और यह भी कहा गया कि किसान जबरन यहां लाकर गेहूं गिरा देते है। अब सवाल यह उठता है कि किसान परेशान होता है कि उसका नम्बर लग जाए जब वो किसी प्रकार से नम्बर लगा लेता है तो उसके अनाज के लिए व्यवस्था क्यों नहीं है

आखिर क्यों किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। विभाग के तरफ से यह भी कहा गया कि आप अपनी ड्यूटी सही से नहीं कर रहे हो। यहां आने के लिए सड़क नहीं है फिर सब बात बदलते रहे।

न ही किसी के चेहरे पर मास्क था और न ही दो गज की दूरी परिसर मे उपस्थित अधिकारी भी कोवीड 19 के नियम का उल्लंघन करते हुए दिखे

और विभाग ने अपनी गलती न मानते हुए मासूम किसानों पर ही दोष मढ़ कर इतिश्री कर ली। बता दे की क्रय केंद्रों पर किसानों को इस कदर परेशान कर दिया जाता है कि वो बेचारे बिचौलियों को अपनी फसल बेचने पर विवश हो जाते है।

बिचौलिए और अधिकारियों के मध्य चोली दामन का साथ हो गया है जिससे मोटी कमाई के चक्कर में किसानों का बली चढ़ाया जा रहा है।

Post a Comment

1 Comments
  1. Slots and games by Casino Site - LuckyClub
    Play and win at luckyclub.live Slots and Games by Casino Site! Welcome Bonus Up to £50 & 200 Free Spins Play at Slots-Casino-Site.

    ReplyDelete
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Featured post

BBS के द्वारा विश्व मैत्री शांति यात्रा सारनाथ से प्रयागराज तक यात्रा

विश्व मैत्री शांति यात्रा* भगवान बुद्ध के *प्रथम* उपदेश स्थली *सारनाथ* वाराणसी से *डॉ. अम्बेडकर* मूर्ति स्थल *हाइकोर्ट* *प्रयागराज* तक हर्षो...