Type Here to Get Search Results !

भदोही जनपद के कालीन उद्यमियों द्वारा जिलाधिकारी को कोविड सहायता के लिए सौंपा गया 40 लाख रुपये

0

 

जनपद के कालीन उद्यमियों द्वारा जिलाधिकारी को कोविड सहायता के लिए सौंपा गया 40 लाख रुपये

भदोही ।  कोविड जैसी महामारी को झेल रहे जिले के लोग इस विकट परिस्थिति में जनपद के कुल 10 बड़े  कंपनी संचालकों के द्वारा कुल 40 लाख रुपए का चेक जिलाधिकारी को सौंपा गया । जैसा कि हम बता दे आपको इस बढ़ती महामारी में जिले के  लोगों को राहत पहुंचाया जाए ऐसा कदम लोगों ने उठाया है। इस महामारी को देखते हुए जनपद में एक सुगम सुव्यवस्थित अस्पताल को बनाने के लिए भी लोगों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई ।

कुल 10 कंपनियों ने आगे आकर इस विकट परिस्थिति में अपने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए लोगों को यह दर्शाते हुए कि जिले में एक व्यवस्थित अस्पताल की आवश्यकता है । जिसे इस घड़ी में पूरा किया जाए या बनवाया जाए ।



देखने वाली बात यह है कि ब्यवस्था में बैठे लोग इस बड़ी धनराशि का किस तरह सदुपयोग करते हैं और महामारी में जनपद को कितना जल्दी ऑक्सीजन प्लांट मिल पाएगा या फिर ब्यवस्था में बैठे लोग उसी तरह इस धन को खा पी कर पचा जाएगें जिस तरह अतीत में पचाते आए हैं हैं । 

आप सभी कालीन उद्यमी का जनपद सदैव आभारी रहेगा । इसी कड़ी में

जनपद में एक भी उच्च स्तरीय चिकित्सालय नहीं है और आप सभी सामर्थ्यवान हैं इसलिए जनपद के लाखों लोग आप से आसीम अकांक्षा करते हैं कि जिले में आप सब के सहयोग से एक सर्व सुविधाओं से सुसज्जित एक धर्मार्थ चिकित्सालय बनें क्योंकि जनपद को बढियाँ अस्पताल की बड़ी जरूरत है ।

Post a Comment

0 Comments

Featured post

BBS के द्वारा विश्व मैत्री शांति यात्रा सारनाथ से प्रयागराज तक यात्रा

विश्व मैत्री शांति यात्रा* भगवान बुद्ध के *प्रथम* उपदेश स्थली *सारनाथ* वाराणसी से *डॉ. अम्बेडकर* मूर्ति स्थल *हाइकोर्ट* *प्रयागराज* तक हर्षो...