ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की कालाबाजारी करते दो अभियुक्त गिरफ्तार दर्जनभर ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद
भदोही । दिनांक 15 मई 2021 को जनपद भदोही की स्वाट टीम को विश्वस्त सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि, कोरोना जैसी घातक महामारी की बीमारी के दौर में जहां एक तरफ लोग ऑक्सीजन की कमी के कारण दम तोड़ रहे हैं । वहीं दूसरी ओर कस्बा भदोही में कुछ लोग ऑक्सीजन सिलेंडर की चोरबाजारी, कालाबाजारी करके उसे महंगे दामों पर लोगों को चोरी छुपे बेच रहे हैं । उक्त सूचना के आधार पर स्वाट टीम द्वारा कस्बा भदोही अंतर्गत सालिमपुर फत्तूपुर के पास बंद पड़े अनन्या वर्कशॉप के अंदर दबिश देकर मौके से ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी एवं चोरबाजारी करते हुए , दो अभियुक्तों क्रमशः1- सुग्रीव कुमार मोदनवाल पुत्र मदनलाल
मदनलाल निवासी सालिमपुर फत्तूपुर ,थाना भदोही, जनपद भदोही तथा 2- श्याम गुप्ता पुत्र मदन लाल गुप्ता निवासी सालिमपुर फत्तूपुर थाना भदोही जनपद भदोही को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से मौके से 09 अदद बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किया गया । जिनमें से 06 अदद ऑक्सीजन सिलेंडर खाली तथा तीन अदद ऑक्सीजन सिलेंडर भरा हुआ वरामद हुआ है । एवं अभियुक्तों के कब्जे से सिलेंडरों के रिफिलिंग का पैसा कुल ₹10920 /- भी बरामद हुआ है । दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना भदोही पर इनके विरुद्ध अपराध संख्या 97 /2021 धारा 269, 270, 420, 120 बी, भा0द0वि0 तथा धारा 3 महामारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है । दोनों अभियुक्तों का चालान न्यायालय किया जा रहा है । तथा उक्त ऑक्सीजन सिलेंडरो के संबंध में भी भदोही पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । इसके अतिरिक्त घटना में शामिल अन्य लोगों की भी जांच वह तलाश की जा रही है ।