Type Here to Get Search Results !

आज उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरिय पंचायत चुनाव की मतगणना के साथ परिणाम भी आना शुरु

0

 

आज उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरिय पंचायत चुनाव की मतगणना शुरु हो गया है और परिणाम भी आना शुरु हो गया है पुरे उत्तर प्रदेश के 75 जिले मे मतगणना सुबह 9 बजे शुरु हुआ खबर लिखने तक मतगणना चालु है और सुबह लगभग 11 बजे के बाद से ही परिणाम आने शुरु हो गये थे | इसी प्रकार भदोही जिले के सभी ब्लाक मे मतगणना हो रही है | परिणाम आज शाम तक सभी परिणाम आ जायेंगे |



औराई विकासखंड के विजई प्रत्याशी प्रधान पद के हथियाडिल से आशीष कुमार 240 , चिंतामणिपुर से सोनी देवी 248, समधाखास से सुरेश यादव 666, नकटा पुर से राकेश 240, चकजुडावन से मनीषा 392, मुक्तापुर से मखंचु 264,रामापुर से रिता 350, पीपरगांव से चिंता देवी 437, कुनबीपुर से हरीनाथ 728, चक मसूद से रेहाना 558, अहिमानपुर से रामप्रकाश 485, लसमडिया से बैजनाथ यादव 298, हरिनारायणपुर से राजेश 283 , तिउरी से कमलेश 647, भवानीपुर पश्चिमी से हरिशंकर 392, रामापुर से विभा देवी 220, माधोरामपुर से रविंद्र 438, अमवामाफी से सभाजित 571, मेदनीपुर से राय साहब 311, बारी गांव से राकेश गिरी 307, बिशुनपुर से अनीता रानी 232, गरौली से बालेश्वर मौर्या 325, चंद्रपुरा से बंसीलाल 368, परानापुर से राधेश्याम 188, माधोरामपुर से रविंद्र बहादुर 417 , पूरे रजई से चंद्रभान 266, सिकंदरा से रंगीता देवी 353, नारायणपुर से लालचंद 309, जहांगीराबाद से संजय सिंह 295, द्वारिकापुर से सतीश शंकर 214, इसी तरह क्षेत्र पंचायत सदस्य में हथिया डील सुषमा देवी 318, माधो रामपुर सरोजा देवी 278, अमवा माफी नंदलाल पांडे 229, अमवा माफी से ही सरिता 330,अहिमनपुर से सतीश 355,और पूरे रजई से बनारसी 282 मत पाकर विजई हुए मुहम्मदपुर ग्राम सभा से संतोष यादव विजयी हुए इसी क्रम मे ग्राम सभा अछवर से सबसे कम उम्र मे 21 वर्ष मे प्रमोद कुमार सुरक्षित सीट से जीत हासिल की है |  

Post a Comment

0 Comments

Featured post

BBS के द्वारा विश्व मैत्री शांति यात्रा सारनाथ से प्रयागराज तक यात्रा

विश्व मैत्री शांति यात्रा* भगवान बुद्ध के *प्रथम* उपदेश स्थली *सारनाथ* वाराणसी से *डॉ. अम्बेडकर* मूर्ति स्थल *हाइकोर्ट* *प्रयागराज* तक हर्षो...