भारते के राष्ट्रपति की सैलरी और सुविधा
भारत के राष्ट्रपति 25 जून
2021 को अपने गृह जिले कानपुर देहात पहुचे थे जहाँ उन्होने झिझंक रेलवे स्टेशन पर
लोगो सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्हे वेतन के रूप मे प्रतिमाह 5 लाख सैलरी के रूप
मे मिलते है जिसमे 2.75 लाख टैक्स के रुप मे कट जाते है इसके अलावा और उन्होने कहा
कि इससे अधिक सैलरी तो अधिकारी और टीचर को मिलता है इसके बाद से ही लोग जानने की
कोशिश करने लगे कि आखिरकार राष्ट्रपति को सैलरी कितना मिलता है और इसके साथ
साथ क्या क्या मिलता है |
राष्ट्रपति की सैलरी कितनी
होती है
भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद
है और राष्ट्रपति भारत के सर्वेसर्वा होता है इसके अलावा भारत के राष्ट्रपति तीनो
सेनाओ के अध्यक्ष होते है | राष्ट्रपति को सैलरी के रूप मे 5 लाख रुपये मिलते है जो कि
पुरी तरह टैक्स फ्री होता है और उनके जीवन साथी को 30000 हजार रुपये प्रतिमाह एक
सेकेट्ररी के रुप मे काम करने के मिलते है इसके अलावा राष्ट्रपति को मुफ्त
चिकित्सा, आवास, और यात्रा फ्री होती है | राष्ट्रपति की सैलरी 2017 मे 1.50 लाख रुपये प्रतिमाह
महिने था जो कि इसी साल बढकर 5 लाख रुपये प्रतिमाह किया गया था | आपको बाता दे कि राष्ट्रपति
के निवास ,स्टाफ,मेहमान और भोजन आदि पर सालान 22.5 मिलियन लगभग खर्च होते है |
सुविधाए
राष्ट्रपति की सैलरी 5 लाख
प्रतिमाह होता है जिस पर कोई टैक्स नही लगाना होता है
भारत के राष्ट्रपति के पास
दुनिया का सबसे बडा भवन है जो 5 एकड मे फैला हुआ है राष्ट्रपति के पास 5 लोग सचिव
के रूप मे काम करते है और राष्ट्रपति के भवन मे 200 लोग काम करते है |
भारत के राष्ट्रपति बेहतरिन
छुट्टिया भी मना सकते है इसके लिए दो स्थान है हैदराबाद मे राष्ट्रपति निलायम और
शिमला वाली रिट्रिट बिल्डिंग और राष्ट्रपति के जीवन साथी को पुरी दुनियाँ मे जहाँ
चाहे फ्री मे यात्रा कर सकते है |
राष्ट्रपति के कारवाँ मे 25
गाडिया होती है | राष्ट्रपति के पास खास बाडीगार्ड होते है और इनकी संख्या 86 होती है | राष्ट्रपति के पास
मर्सिडिज बेंज गाडी होती भी होती है जो बेहद सुरक्षित होती है और इसमे बेहद खास
तरह के सुरक्षा के इंतेजाम है |
राष्ट्रपति के रिटायर होने
के बाद भी कई तरह की सुविधाए दी जाती है जिसमे 1.5 लाख पेंशन और रहने के लिए बंगला
भी दिया जाता है साथ मे स्टाफ पर खर्च करने के लिए 60 हजार रुपये महिना दिया जाता
है इसके अलावा 3 फ्री लैंडलाइन और एक मोबाइल फोन की भी सुविधा दी जाती है |
राष्ट्रपति की सैलरी कम
क्यो हुई
साल 2020 मे कोरोना महामारी
का प्रकोप देखते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित तमान जनप्रतिनिधियों ने एकमत
होकर अपनी सैलरी 30 फीसदी घटाने पर सहमति जताया था मतलब फिलहाल राष्ट्रपति को 30%
सैलरी घटी हुई मिल रही है इसका मतलब यह है कि राष्ट्रपति के वेतन मे 1.5 लाख
प्रतिमहिने दान के रूप मे जा रहा है इस कारण राष्ट्रपति का वेतन कम हुआ है बता दे
कि इससे पहले राष्ट्रपति का वेतन 2008 मे 50 हजार रुपये प्रतिमाह मिलते थे |