एक और बड़ी कामयाबी अर्जित कि औराई पुलिस
दिनांक २९ जून सत्र २०२१ को महेश कुमार पुत्र स्वर्गीय हीरालाल निवासी उगापुर थाना औराई जनपद भदोही के नवनिर्मित गोदाम सायर से चोरों ने योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया जिसकी शिकायत महेश ने औराई थाने में किया था जिसको औराई थाने पर तैनात थाना प्रभारी निरीक्षक श्री सदानंद सिंह ने गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू कर दिया उधर पुलिस अधीक्षक भदोही श्री राम बदन सिंह जी द्वारा चोरी हुए समान की घटना का तत्काल अनावरण हेतु कोतवाली औराई मे समूह बनाकर घटना में सम्मिलित लोगो कि गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया
उक्त आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक भदोही और क्षेत्राधिकारी औराई के नेतृत्व में कोतवाली औराई गठित समूह द्वारा ४ अभियुक्त १अनिल कुमार बनवासी पुत्र स्वर्गीय टमाटर वनवासी, २ विशाल कुमार सरोज पुत्र बड़ेलाल सरोज, ३ उमाशंकर पुत्र रामदुलार गौतम, ४ महेंद्र वनवासी पुत्र कल्लू वनवासी चारों चोर एक ही गांव सायर थाना तहसील/ औराई जनपद भदोही के निवासी है
आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि महेश कुमार पुत्र स्वर्गीय हीरालाल निवासी उगापुर का गोदाम जो सायर मे है जहा से चोरों ने एक बैट्री लुमिनस कम्पनी सोलर २०० ए एच नम्बर क्यू बी के डी बी एल ई १५२७७७९ एक इनवर्टर सोलर लूमिनस कम्पनी नम्बर एफ आई एल सी डी ए बी १२९२८२५ एक फर्राटा पंखा क्रांप्टन कम्पनी रंग कत्थई सफेद एक सायकल नम्बर एफ१७९३८४ व लगभग १६ मीटर केवल तार ५ बोरी परचून का सामान दो टोटी चुराया था
जिसे चोरों ने एक अनजान व्यक्ति को ५०० सौ रुपए में बेच दिया इन चोरों ने ये भी बताया कि १० जनवरी सत्र २०२१ को ग्राम तियुरी अदनपुर मे संतोष कुमार मिश्र के घर से जेवरात और २००० रुपए नगद चोरी किए थे
ऐसे पेशेवर शातिर चोरों को आज औराई पुलिस ने ग्राम सायर मे अर्धनिर्मित मढ़हे से गिरफ्तार किया
गिरफ्तार करने वाली टीम औराई थाना प्रभारी निरीक्षक श्री सदानंद सिंह उ नि वीरेंद्र यादव, उ नि मक्खन लाल, उ नि राजेंद्र प्रशाद यादव, हेड कांस्टेबल रमाकांत राय, हे का इश्तेखार खा, कांस्टेबल शेराफूल हसन, का अबरार इत्यादि मौजूद रहे | औराई पुलिस की इस कामयाबी से पुलिस अधीक्षक भदोही ने पुरस्कृत करने का ऐलान भी किया