भदोही ब्लाक प्रमुख पति प्रशांत सिंह पर मुकदमा दर्ज मामले की जाँच जारी
भदोही के ब्लाक प्रमुख पति प्रशांत
सिंह की मुश्किले बढती हुई नजर आ रही है | भदोही की ब्लाक प्रमुख प्रियंका सिन्ह के पति प्रशांत
सिंह के उपर एक महिला ग्राम प्रधान के पति ने मुकदमा दर्ज कराया है जिसमे ग्राम प्रधान
पति ने गाली गलौज और धमकी का आरोप लागाया है मामले की जाचँ करने के लिए पुलिस जुटी
हुई है |
मामला भदोही जिले के चौरी थाना
क्षेत्र के धनवतिया गाँव की ग्राम प्रधान नीलम गुप्ता के पति अश्विनी कुमार गुप्ता
ने आरोप लगाया है कि बीतो दिनो वह ब्लाक मे मनरेगा सहित कई कार्यो के भुगतान को लेकर
गया था इस पर ब्लाक प्रमुख पति ने अधिकारियो पर दबाव बनाकर उनका भुगतान नही होने दिया
और गाली गलौज किया | भदोही के एएसपी ने कहा कि ग्राम प्रधान के पति के तहरीर पर
ब्लाक प्रमुख के पति प्रशांत सिंह के उपर चौरी थाना मे धारा504,506 और 509 के तहत केस दर्ज
कर लिया गया है और मामले की जाँच की रही है |
वही इस पुरी घटना को लेकर ग्राम
प्रधान संगठन और साथ ही साथ अन्य संगठनो ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ब्लाक प्रमुख
के पति पर कार्यवाही करने की माँग की | जबकी अभी कुछ दिन पहले ही ब्लाक प्रमुख पति ने कठित तौर पर आरोप लागाया
था कि अधिकारी बिना लिफाफा के काम नही करते