भदोही जिले अंतर्गत भदोही विकास खंड के अंतर्गत विकास कार्यो मे मनमानी व प्रशाशनिक अधिकारो का दुरुपयोग करने पर परगासपुर मे लगभग दो लाख के गबन के मामले मे ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी और रोजगार सेवक की मुश्किले बढ गई है | डीएम के निर्देश पर जिला पंचयातराज विभाग का वित्तीय अधिकार सीज सेक्रेटरी को निलम्बन और रोजगार सेवक की सेवा समाप्त करने मे जूट गया है |
अधिशासी अधिकारी की जांच मे गत दिनो खुलासा हुआ था | कथित तौर पर आरोप है कि गाँव मे जो कार्य नही हुए उसे भी पुर्ण दिखाया गया है | कुछ महिने पुर्व ही परगसपुर के ग्रामिणो ने जिलाधिकारीके सपथ पत्र देकर गाँवमे कराये गये विकास कार्यो मे धांधली का आरोप लगाये गये थे जिलाधिकारी के निर्देश पर जाँच के लिए अधिशासी अधिकारी ने गाँव मे कराए गये विकास कार्यो के जाँच के लिए अभियंता केएन जयसवाल को नामित किया गया था | बिते 14 जुलाई को अधिशासी अभियंता ने गाँव मे कराये गये विकास कार्यो की जाँचकी | जाँच मे कई एसे कार्य को दिखाया गया था जिसमे बिना काम कराये ही खर्च होना पाया गया | जबकी जाँच मे लगभग दो लाख रुपया का अपव्यय किया गया | इसके लिए ग्राम ग्राम प्रधान , ग्राम रोजगार सेवक की संलिपतता मिली| जाँच रिपोर्ट आने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर ग्राम प्रधान और वित्तीय अधिकार सीज करने का निर्देश दिया जबकि रोजगार सेवक की सेवा समाप्ति के लिए परियोजना निदेश को पत्र लिखा गया है |