Type Here to Get Search Results !

मुख्यमन्त्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर युवक गिरफ्तार

0

मुख्यमन्त्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर युवक गिरफ्तार

डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा सोशल मीडिया सभी प्लेटफार्मों की सतत निगरानी व धार्मिक उन्माद व आपत्तिजनक पोस्टों के माध्यम से धर्म समुदाय के बीच विद्वेष व अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिए गए हैं। दिनांक-04.08.2023 को थाना भदोही क्षेत्र अंतर्गत संचालित व्हाट्सएप ग्रुप "नगर पालिका परिषद भदोही" में ग्रुप एडमिन द्वारा जोड़े गए सदस्य मुस्लिम अंसारी द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार के विरुद्ध अशोभनीय टिप्पणी की गई। आपत्तिजनक टिप्पणी सम्बंधी पोस्ट का त्वरित संज्ञान लेते हुए थाना भदोही पर तत्समय ही आरोपी पोस्टकर्ता व ग्रुप एडमिन के विरुद्ध मु00सं0-183/2023 धारा-500,504,505(2),506 भा00वि007 सीएलए एक्ट व 66 आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। 

नाबालिग लडकी के अपहरण आरोपी को तीन वर्ष की कैद और पास्को कर्ट ने 5 हजार का जुर्माना भी लगाया

स्थानीय पुलिस द्वारा पंजीकृत अभियोग से सम्बंधित आरोपी ग्रुप एडमिन सहाबुद्दीन अंसारी पुत्र स्व0 मरहूम अब्दुल्ला अंसारी निवासी कस्बा जलालपुर थाना व जनपद भदोही को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। आरोपी पोस्टकर्ता मुस्लिम अंसारी पुत्र फरजंद अंसारी निवासी कुरौना थाना औराई जनपद भदोही की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है। अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी से इस तरह के अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगेगा। जनपदीय सोशल मीडिया टीम द्वारा ऐसे अराजक तत्वों की सतत निगरानी की जा रही है।



सोशल साइट का प्रयोग करते हुए बरतें सावधानियां-

सोशल साइट पर कभी भी कोई पोस्ट शेयर करते समय उसकी जांच करने के उपरांत ही पोस्ट करें।

फार्वडेड मैसेज शेयर करने से बचें।

किसी भी धर्म विशेष को टारगेट करते हुए आपत्तिजनक पोस्ट शेयर न करें।

सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट शेयर न करें जिससे समाज में तनाव पैदा हो।

Post a Comment

0 Comments

Featured post

BBS के द्वारा विश्व मैत्री शांति यात्रा सारनाथ से प्रयागराज तक यात्रा

विश्व मैत्री शांति यात्रा* भगवान बुद्ध के *प्रथम* उपदेश स्थली *सारनाथ* वाराणसी से *डॉ. अम्बेडकर* मूर्ति स्थल *हाइकोर्ट* *प्रयागराज* तक हर्षो...