UPSSSC PET क्या है | फार्म कैसे भरे | क्या है नियम कानून
वर्तमान समय मे सरकारी नौकरी
की इच्छा रखने वाले युवाओ कि संख्या काफी अधिक है इसलिए प्रतिस्पर्धा काफी बढ गया है
अगर हम बात करे कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ
सेवा चयन आयोग के द्वारा PET की शुरुआत की गयी है जिसका उद्देश्य
सभी ग्रुप बी और सी के पदो के लिए एक अहर्ता है इस परिक्षा को पास करने के बाद आप सभी
ग्रुप बी और सी के पदो के लिए आवेदन कर सकते है लेकिन प्राइमरी एलिजिबिलिटी टेस्ट
(PET) के आने के पश्चात अब परीक्षार्थियों को एक बार परीक्षा देने के
बाद बार बार PRE Exam में शामिल होने की आवश्यकता नहीं होगी।
UPSSSC पीईटी परीक्षा क्यों महत्वपूर्ण है ?
जिसका उद्देश्य सभी ग्रुप बी और सी के पदो के लिए जैसे
यूपी असिस्टेंट स्टेटिस्टिकल
ऑफिसर, यूपी राजस्व लेखपाल,
यूपी चकबंदी लेखपाल भर्ती आदि पद शामिल हैं। इसीलिए जो भी अभ्यर्थी इन
पदों के लिए आवेदन करना चाहते है। उन सभी के लिए यह परीक्षा जरुरी है। जिससे अभ्यर्थी
डायरेक्ट इस परिक्षा मे फार्म अप्लाई कर सकते है |
PET Certificate Validity
PET सर्टिफिकेट की वैलिडिटी 1
वर्ष की होगी । इसका मतलब अभ्यार्थी जो PET परीक्षा को
पास करेंगे, उनका PET परीक्षा का
स्कोर 1 साल के
लिए मान्य होगा। तो
इस दौरान उसे बार बार प्रारंभिक परीक्षा
देने
की
जरुरत नहीं होगी।
प्रश्न: PET की प्ररिक्षा कैसे होती है
उत्तर: PET की परिक्षा आफलाइन मोड मे आयोजित कि जाती
है और इसमे 100 प्रश्न पुछे जाते है |
प्रश्न: PET परिक्षा की अवधि कितनी होती है |
उत्तर: PET परिक्षा की अवधी 2 घंटे की होती है |
प्रश्न: PET परिक्षा साल भर मे कितनी बार आयोजित की
जाती है
उत्तर: PET परिक्षा साल भर मे एक बार आयोजित की जाती
है |
PET परिक्षा के बारे
मे और जानने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की इस वेबसाइट पर जाये जहाँ पर फार्म भी अप्लाई
कर सकते है |
http://upsssc.gov.in/Default.aspx
फार्म की फीस 185 रुपया है
वही एससी और एसटी के लिए 95 रुपये है और दिव्यांग के लिए मात्र 25 रुपया का शुल्क है
अभी सरकार ने परिक्षा की डेट नही दिया है लेकिन फार्म अप्लाई के 3 से 4 महिने के अंदर
परिक्षा आयोजित होती है |