Type Here to Get Search Results !

डाक अधीक्षक वाराणसी मंडल ने जिलाधिकारी को तिरंगा झंडा किया सप्रेम भेट

0

 भदोही  आजादी का अमृत महोत्सव योजना के अन्तर्गत देश में ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ कार्यक्रम के आयोजन के सम्बन्ध में ‘‘हर घर तिरंगा’’ के सफल क्रियान्वयन के क्रम में पोस्टमास्टर जनरल, भारतीय डाक सेवा, लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के पत्र के क्रम में डाक अधीक्षक वाराणसी मण्डल विनय कुमार ने जिलाधिकारी गौरांग राठी को तिरंगा झण्डा सप्रेम भेट किया। उन्होंने अवगत कराया कि डाक विभाग द्वारा ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अन्तर्गत विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध करा रहा है। साटन/पॉलिएस्टर से निर्मित 30 इंच गुणा 20 इंच आकार वाले राष्ट्रीय ध्वज विक्रय हेतु डाक घरों में उपलब्ध है, जिनका मूल्य रू0 25/- निर्धारित किया गया है। 



जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील किया कि ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अन्तर्गत देश में ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ एवं ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम को व्यापक जनसहभागिता से सफल क्रियान्वयन हेतु राष्ट्रीय ध्वज को जनपद क सभी 14 डाक घरों से 25रू0 में खरीदा जा सकता है। उन्होंने भदोहीवासियों व जनपद के समस्त शासकीय/अशासकीय कार्यालय अध्यक्षों, अधिकारियों, कर्मचारियों को अधिक से अधिक डाक विभाग से राष्ट्रीय ध्वज क्रय करने हेतु प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया कि ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव’’ के दृष्टिगत सभी जनपदवासी अपने घरों में तिरंगा झंडा फहराकर देश के अमर शहीदों/बलिदानियों को नमन करते हुए बच्चों व युवा पीढ़ियों को स्वधीनता पर्व के मूल्यों से सम्पृत करें। 

Post a Comment

0 Comments

Featured post

BBS के द्वारा विश्व मैत्री शांति यात्रा सारनाथ से प्रयागराज तक यात्रा

विश्व मैत्री शांति यात्रा* भगवान बुद्ध के *प्रथम* उपदेश स्थली *सारनाथ* वाराणसी से *डॉ. अम्बेडकर* मूर्ति स्थल *हाइकोर्ट* *प्रयागराज* तक हर्षो...