Type Here to Get Search Results !

नगर पंचायत घोसिया कन्या पाठशाला द्वितीय घोसिया खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ चेयरमैन एबरार अली ने किया

0

 नगर पंचायत घोसिया कन्या पाठशाला द्वितीय घोसिया खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ  चेयरमैन एबरार  अली ने किया मुख्य अतिथि श्री चेयरमैन नगर पंचायत घोसिया एबरार अली ने बताया कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण भूमिका होता है। खेल अच्छा जीवन जीने हेतु अच्छे स्वास्थ्य का होना बहुत जरूरी है। जिस प्रकार शरीर को अच्छा और स्वस्थ रखने के लिये व्यायाम की आवश्यकता होती है उसी प्रकार खेलकूद का भी स्वस्थ जीवन हेतु अत्यधिक महत्त्व है। खेल बच्चों और युवाओं के मानसिक तथा शारीरिक विकास दोनों ही के लिये अति आवश्यक है। नई पीढ़ी को किताबी ज्ञान के साथ-साथ खेलों में भी रुचि बढ़ाने की जरूरत है। दोनों टीम बहुत अच्छा खेल खेला गया।अतिथि श्री चेयरमैन नगर पंचायत घोसिया एबरार अली  सभी सभासद गणों को स्मिथ  चिन्ह भेंट किया  


और दोनों टीमों को सम्मानित किया सभासद जमाल अहमद वार्ड नंबर 11 सभासद मेराज  अली वार्ड नंबर 12 सभासद जॉनी बकर वार्ड नंबर 10 सभासद अरशद अली वार्ड नंबर 3 सभासद  इमाम वार्ड नंबर 1 सभासद रफीक अहमद वार्ड नंबर 6 सभासद श्याम गौतम वार्ड नंबर 2 सभासद  सुनील यादव वार्ड नंबर 8 स्कूल के अध्यापक  प्रधानाचार्य आदि लोग मौजूद रहे

भदोही से मोहम्मद मासूम के सगं मेराज अहमद वह दिलशाद अहमद की खास रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments

Featured post

BBS के द्वारा विश्व मैत्री शांति यात्रा सारनाथ से प्रयागराज तक यात्रा

विश्व मैत्री शांति यात्रा* भगवान बुद्ध के *प्रथम* उपदेश स्थली *सारनाथ* वाराणसी से *डॉ. अम्बेडकर* मूर्ति स्थल *हाइकोर्ट* *प्रयागराज* तक हर्षो...