Type Here to Get Search Results !

मौर्य विकस समिति के द्वारा बच्चो को पुरस्कार वितरण किया गया

0

 मौर्य विकस समिति के द्वारा बच्चो को पुरस्कार वितरण किया गया

आज दिनांक 22.10.2023 को मौर्य विकास समिति का 25 वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह ज्ञानपुर के चित्रांगन लान में संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता मौर्य विकास समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार मौर्य ने किया मुख्य अतिथि के रूप में माननीय उद्योग रत्न अध्यक्ष आइडियल ग्रुप के श्री राम मौर्य ने 25 वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन किया इस अवसर पर भारतीय संविधान की प्रस्तावना की शपथ सभी अतिथियों और बच्चों को दिलाई गई बच्चों ने स्वागत गीत गाकर



 अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम का उद्घाटन एवं दीप प्रज्वलन डॉक्टर अश्वनी मौर्य आकाशदीप अस्पताल ने किया मुख्य वक्ता अजय मोहन कुशवाहा समस्त अतिथियों का पंचशील पत्ता पहनकर और कब बना कर स्वागत किया विशिष्ट अतिथि एडीएम भदोही नरेंद्र कुशवाहा जी द्वारा बच्चों को प्रेरित करते हुए उनके विवाह को से कहा गया की आधी रोटी कम खाएं किंतु अपने बच्चों को अवश्य पटाए होमगार्ड के मिर्जापुर मंडल के कमिश्नर बीके मौर्य द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया इस अवसर पर श्रीमती संजू सिंह प्रवक्ता लखनऊ तथा लोक गायिका ने अपने गायों के माध्यम से बच्चों को प्रोत्साहित किया नायब तहसीलदार श्रीमती प्रतीक्षा मौर्य ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया इस अवसर पर नंदलाल मोर्य अध्यक्ष विकास समिति जरा मौर्य मूलचंद मौर्य हीरालाल मोर संरक्षक मंडल के कन्हैयालाल मौर्या प्रवेश चंद मौर्य



 जिला कार्यकारी सदस्य शैतान कुमार मौर्य शिक्षक संघ सूर्यकांत मौर्य विमलेश मौर्य राजेश मोर बालेंद्र रामधनी मौर्या पूर्व अध्यक्ष खमरिया आदि लोग उपस्थित रहे इसके साथ ही साथ मुख्य अतिथि के द्वारा मेदवियों को पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें हाई स्कूल के 75% से अधिक पानी वाले 250 व इंटरमीडिएट के 65% अधिक पानी वाले 118 स्नातक में 45 प्रसन तक में 20 टेक्निकल में 11 प्रोफेशनल में 32 छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया

Post a Comment

0 Comments

Featured post

BBS के द्वारा विश्व मैत्री शांति यात्रा सारनाथ से प्रयागराज तक यात्रा

विश्व मैत्री शांति यात्रा* भगवान बुद्ध के *प्रथम* उपदेश स्थली *सारनाथ* वाराणसी से *डॉ. अम्बेडकर* मूर्ति स्थल *हाइकोर्ट* *प्रयागराज* तक हर्षो...