Type Here to Get Search Results !

भदोही में हैवानियत भरी खबर नाबालिक के साथ दुष्कर्म

0
भदोही में हैवानियत भरी खबर नाबालिक के साथ दुष्कर्म
उत्तर प्रदेश, भदोही :- भदोही में हैवानियत भरी खबर नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने का एक मामला भदोही कोतवाली के मोढ चौकी अंतर्गत मामला संज्ञान में आया है, जहां एक नाबालिक के साथ एक दुकानदार ने मुंह काला किया है।
जानकारी के अनुसार बताते चलें कि भदोही कोतवाली के मोड चौकी के अंतर्गत एक 14 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में 19 वर्षी एक दुकानदार गिरफ्तार किया गया है यह मामला बीते 9 दिसंबर का है बताया जाता है कि एक 14 वर्षी बालिका दुकानदार के यहां सामान लेने के लिए रुकी दुकानदार राजू जयसवाल 19 वर्षी बालिका को अंदर बुलाकर के दुष्कर्म का अंजाम देता है किशोरी ने जैसे ही घर पहुंची वैसे ही परिजनों की घटना की जानकारी दी शहर कोतवाली भदोही थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 376 और यंग शोषण से बच्चों का संरक्षण संबंधी कानून के प्रावधान के तहत मुकदमा दर्ज करके देर शनिवार रात आरोपी को भदोही रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया है।

Post a Comment

0 Comments

Featured post

BBS के द्वारा विश्व मैत्री शांति यात्रा सारनाथ से प्रयागराज तक यात्रा

विश्व मैत्री शांति यात्रा* भगवान बुद्ध के *प्रथम* उपदेश स्थली *सारनाथ* वाराणसी से *डॉ. अम्बेडकर* मूर्ति स्थल *हाइकोर्ट* *प्रयागराज* तक हर्षो...