जंनपद भदोही के नगर पंचायत घोसिया मे 6 दिन का तारावही कुरआन मुकम्मल हाफिज साहिल को मुबारकबाद
जंनपद भदोही के नगर पंचायत घोसिया मे रमजान महीने में पहले दौर के तराहवी 6 दिन मे मुकम्मल हाफिज साहिल साहब ने पढाया मुकददस माह ए, रमजान मे पढी जाने वाली विशेष नमाज तरावीह बुधवार कि देर रात 6 दिन में मुकम्मल होने पर नमाजियो ने हाफिज साहिल साहब को मुबारकबाद दिया हाफिज अफताब आलम ने बताया कि माह ए, रमजान के शुरू में घोसिया नगर पंचायत ताजुशरीया ट्रस्ट के जानीब से तरावीह कि नमाज का प्रथम दौर और सात दिनो मे
कुरआन मुकम्मल कराया गया माहे ए ,रमजान के पहले असरा में रहमतो वाले दौर मे अल्लाह ताला अपने बंदो को नेकियो से नवाज कर दिनी और दुनियावी रास्ते पर चलने के लिए हुकम दिया इस मौके पर मौलाना तनवीरुद्दीन मौलाना रियाज बरकाती हाफिज इरशाद नक्शबंदी मौलाना अली हुसैन मौलाना मोबीन मेराज अहमद हाजी मिन्हाज HBI सलमान खान डा० दुलाख मो० इदरीश महफुज एच के मार्ट मोहम्मद शोएब हाफिज इरशाद नक्शबंदी नौशाद अहमद सद्दाम मोहम्मद हसीब दिलशाद सद्दाम हुसैन राजा बख्तियार भाई मोहम्मद तालिब मुस्ताक अहमद आदि थे
भदोही से मो मासुम