घोसिया मदरसा जामिया फाजिल्या में बच्चों को सम्मानित किया गया
भदोही के घोसिया में मदरसा जामिया फाजिल्या में बच्चों को सम्मानित किया गया मदरसा जामिया फाजिल्या कच्चा तालाब में हर साल की तरह इस साल भी फर्स्ट सेकंड थर्ड आने वाले बच्चों को उस्मान चौधरी के द्वारा सम्मानित किया गया कक्षा 1 से लेकर आठ तक जो
बच्चे अपनी मेहनत और लगन के साथ साल भर मेहनत के करने के बाद अच्छे अंक लाते हैं वह अपने स्कूल और अपने मां-बाप और अपने गांव का नाम रोशन करते हैं इस मौके पर उस्मान चौधरी एहसास आलम इरशाद अहमद मोहम्मद आजम मेराज अहमद डॉक्टर नेहा बानो आफरीन समा आशियाना मोहम्मद इमरान सभी स्टाफ गढ़ मौजूद थे
भदोही से मोहम्मद मासूम की खास रिपोर्ट