Type Here to Get Search Results !

भदोही लोकसभा में नामांकन संपन्न 29 अप्रैल से 06 मई तक कुल 27 प्रत्याशियों का नामांकन

0
29 अप्रैल से 06 मई तक कुल 27 प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन दाखिल किया गया 

भदोही 06 मई, 2024ः-लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु लोकतंत्र के महापर्व में 78-भदोही संसदीय निर्वाचन क्षेत्र नामांकन हेतु आज सातवें दिन 14 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया । प्रमुख राजनैतिक पार्टियों में से भारतीय जनता पार्टी से डॉ0 विनोद बिंद के दूसरे सेट के लिए जिलाध्यक्ष भाजपा ने एक सेट, बहुजन समाज पार्टी से हरिशंकर ने एक सेट, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया से अखिलेश कुमार ने एक सेट, राष्ट्र उदय पार्टी से कृष्ण देव पाल,उपर्युक्त ने आज दोबारा से एक अलग सेट में नामांकन फार्म जमा किया l 
  आज नामांकन दाखिल करने के क्रम में बैजनाथ यादव सशक्त समाजवादी पार्टी, वीरेंद्र कुमार चौबे शोषित संदेश पार्टी, लालती देवी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया, करण शुक्ला आधी आबादी पार्टी एवं निर्दलीय प्रत्याशी के क्रम में शाहजहां बेगम दीनानाथ उपाध्याय लोकप्रभा चौहान,ब्रह्मानंद तिवारी,श्यामधर त्रिपाठी, जियाउल हक, कृष्ण कुमार यादव, विनय कुमार मिश्रा,राजेश गुप्ता,धीरेंद्र कुमार तिवारी सहित पूर्व दिनो में अब तक कुल 27 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया गया l 

 प्रथम दिन 18, द्वितीय दिन 10, तृतीय दिन 02,चतुर्थ दिन 05, पॉचवे दिन 02 एवं छठें दिन 04 नामांकन पत्र के साथ कुल 41 नामांकन पत्रों का वितरण हुआ। अंतिम दिन 6 मई को किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन फॉर्म नहीं लिया गया l 29 अप्रैल से लेकर 6 मई तक चलने वाले नामांकन में अब तक 27 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया

     कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था व वैरीकेटिंग के कड़े प्रबन्ध किये गये हैं। मुख्य गेट पर मेटल डिडेक्टर लगाये गये हैं जहां चेकिंग के पश्चात अन्दर के लिये प्रवेश दिया जा रहा है। कलेक्ट्रेट के अन्दर नामांकन स्थल पर जाने के लिये वैरीकेटिंग सीसीटीवी कैमरा एवं बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये गये हैं। वैरीकेटिंग पर पुलिस प्रशासन द्वारा सघन चेकिंग आदि का क्रम जारी रहा। अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहा। कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास वेटिंग रूम व मेडिकल हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है । नाम निर्देशनों की जांच 7 मई को की जाएगी, प्रत्याशी अपने नाम की वापसी 09 मई को अपरान्ह्न 03 बजे तक ले सकते है। तत्पश्चात् प्रत्याशियों की फाईनल सूची सर्वाजनिक जारी कर दी जायेगी। 

Post a Comment

0 Comments

Featured post

BBS के द्वारा विश्व मैत्री शांति यात्रा सारनाथ से प्रयागराज तक यात्रा

विश्व मैत्री शांति यात्रा* भगवान बुद्ध के *प्रथम* उपदेश स्थली *सारनाथ* वाराणसी से *डॉ. अम्बेडकर* मूर्ति स्थल *हाइकोर्ट* *प्रयागराज* तक हर्षो...