Type Here to Get Search Results !

YM convent School की छात्रा को विज्ञान संगोष्ठी में भदोही में दूसरा स्थान

0
वाईएम कॉन्वेंट स्कूल ज्ञानपुर की छात्रा अंशिका गुप्ता ने ज्ञानपुर भदोही क्षेत्र के जीआईसी (विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज ज्ञानपुर भदोही) जनपद एवं राज्य स्तरीय विज्ञान सेमिनार 01 अगस्त 2024 में प्रतिभाग किया। जिसके द्वारा विज्ञान संगोष्ठी 2024 आयोजन में राज्य स्तर पर अभिव्यक्ति की क्षमता का विकास करना, वैज्ञानिक सोच और अनुसंधान की प्रवृत्ति

जागृति के उद्देश्य से विषय पर विज्ञान संगोष्ठी के आयोजन पर प्रस्तुति किया। निर्धारित चयन प्रक्रिया के बाद जिला में दूसरा स्थान हासिल कर वाई एम कॉन्वेंट स्कूल ज्ञानपुर की गरिमा को बढ़ाते हुए कहा कि मेरी शिक्षा का मूल आधार मेरे शिक्षकों द्वारा सिखाया गया ज्ञान और बुद्धिमत्ता है और कई प्रेरक शब्द हैं जो मुझे प्रेरित करते हैं और उनके साथ विज्ञान शिक्षक शिव कुमार यादव ने अपनी छात्रा को प्रोत्साहित किया और अपने विचारो को प्रस्तुत कर 
वाईएम कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा
अंशिका गुप्ता को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ व बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments

Featured post

BBS के द्वारा विश्व मैत्री शांति यात्रा सारनाथ से प्रयागराज तक यात्रा

विश्व मैत्री शांति यात्रा* भगवान बुद्ध के *प्रथम* उपदेश स्थली *सारनाथ* वाराणसी से *डॉ. अम्बेडकर* मूर्ति स्थल *हाइकोर्ट* *प्रयागराज* तक हर्षो...