भदोही में केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय में छात्राओं ने किया प्राणायाम
भदोही में औराई के केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर चल रहा है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को दो दिन का यह शिविर जिसमे शनिवार और रविवार जिसमे पहले दिन प्राथमिक विद्यालय हमीदपट्टी में ग्राम पंचायत सचिवालय परिसर, ज्ञानालय एवं भोजनालय के चारों तरफ साफ-सफाई किया गया। और साथ ही साथ योगाचार्य राजकुमार नें छात्राओं को कपालभाति भित्ररका, अग्निसार क्रिया, अनुलोम विलोम क्रिया , नाड़ी शोधन प्राणायाम कराया। और आसन प्राणायाम के महत्व विशेषता से परिचित कराते हुए बच्चों को लाभ होने का संकल्प दिलाया और उनके लाभ बताए कार्यक्रम अधिकारी डा. अनुज कुमार सिंह एवं डा. योगेंद्र लाल वर्मा ने सभी छात्राओं को स्वच्छता शपथ दिलाई।

हमीदपट्टी में गावं में रैली निकाल कर गांव के बस्ती के घरों घरों में जाकर ग्रामवासियों को स्वच्छता संदेश भी दिया। हमीदपट्टी गांव में जागरूकता रैली निकाली गई जिसमे काफी संख्या में छात्राएं शामिल हुई किरण बेदी की ग्रुप लीडर प्रियंका प्रजापति के नेत्तृव किया गया और साथ ही साथ महिलाओं को उनके सुरक्षा के लिए नियमों एवं कानूनों के बारे में बताया और जागरुक किया ।