कहते है डर और ताकत में बस एक फर्क होता है | डर कमजोर को लगता है और ताकतवर उसे पैदा करता है ये डायलाग है सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर का है | फिल्म सिकंदर का टीजर लांच किया गया जिसको लोगो ने खूब पसंद किया | और अब इस फिल्म का ट्रेलर भी आ गया है जिसमे सलमान खान शानदार लुक में नजर आ रहे है |
सिकंदर फिल्म की कहानी क्या है
कई मैगजीन और मीडिया के खबरों के अनुसार सिकंदर बालीबुड की एक हिंदी फिल्म है | जो एक्शन थ्रीलर है फिल्म की कहानी जम्मू और कश्मीर में होने वाली आतंकवादी हमलो पर आधारित है | जिसमें सलमान खान सिकंदर जो की एक निडर व्यक्ति की कहानी पर आधारित है जो समाज में न्याय और सच्चाई के लिए लड़ता है |

फिल्म में कौन कौन है
सिकंदर जो की एक एक्शन थ्रीलर फिल्म है इसमे सलमान खान मुख्य भूमिका और रश्मिका मंधाना काजल अग्रवाल और प्रतिक बब्बर जो राजबब्बर के बेटे है इसके साथ साथ सरमन जोशी और सुनील शेट्टी भी नजर आ सकते है | और ए. आर. मुरूगादॉस ने लिखा और निर्देशित किया है और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित किया गया है
फिल्म की लागत
सिकंदर फिल्म की लागत ऐसे तो कई श्रोतो के अनुसार कुछ जाघ 200 करोड़ बताया गया है जबकि विकिपीडिया के अनुसार इस फिल्म की लागत लगभग 400 करोड़ रुपये है |
रिलीज कब होगी फिल्म
सलमान खान की फिल्म सिकंदर इस बार ईद पर रिलीज होगी जैसा सलमान खान पिछले कई सालो एसा करते नजर आ रहे है जिसमे हर साल ईद से पहले फिल्म रिलीज करते है तो इस बार 28 मार्च 2025 को ईद से 3 दिन पहले यह फिल्म रिलीज हो रही है |