IPL 2025 का उद्घाटन कब कहा और कौन करेगा परफार्म
IPL के 18 वे सीजन की शुरुआत 22 मार्च से शुरु हो रहा है और आईपीएल का पहला मैच कोलकाता नाईट राइडर और रायल चैलेंग बंगलौर ( KKR vs RCB ) के बीच खेला जाएगा जबकि उससे पहले भव्य उदघाटन होगा और टिकटों की बिक्री भी शुर हो गयी है |
पिछले वर्ष 2024 की चैम्पियन कोलकाता नाईट राइडर और रायल चैलेंग बंगलौर के बीच 22 मार्च को पहला मैच खेला जाएगा जहा कोलकाता ने इस बार सीनियर प्लेयर अजिंक्य रहाने को कप्तान बनाया है वही रायल चैलेंग बंगलौर ने युवा रजत पाटीदार को कप्तान बनाया है यह मैच शाम को 7:30 को खेला जाएगा |

आईपीएल 2025 का ओपनिंग परफार्मेंस
क्रिकेट और ग्लैमर का तड़का हमेशा से रहा है ऐसे में IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी कोलकाता के इडेन गार्डेन स्टेडियम में 22 मार्च को होगा जो शाम 6 बजे शुरु होगा उसके बाद 7 KKR vs RCB मैच का टाश होगा और 7:30 पर खेला जाएगा |
ओपनिंग सेरेमनी में कौन करेगा परफार्म
हर साल की तरह इस बार भी आईपीएल के ओपनिंग सेरेमनी में बालिबुड और मुजिक इंडस्ट्री के बड़े बड़े सितारे परफार्म देखने को मिल सकता है | जिसमे कुछ सूत्रों के अनुसार वरुण धवन आलिया भट्ट और सिंगर अरिजीत सिंह अपना परफार्मेंस डे सकते है
IPL 2025 की कौन कौन सी टीम है
- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
- दिल्ली कैपिटल्स (DC)
- गुजरात टाइटंस (GT)
- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
- लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
- मुंबई इंडियंस (MI)
- पंजाब किंग्स (PBKS)
- राजस्थान रॉयल्स (RR)
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
ऐसे IPL 2025 का पहला मैच कौन जीतेगा और फाइनल में कौन सी टीम जायेगी यह देखना होगा |