IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की मजबूती और कमजोरी |क्या है पूरी टीम का विश्लेषण

 क्रिकेट की दीवानी भारत में अलग ही है ऐसे में भारत में क्रिकेट का मेला मतलब IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा | पिछले सीजन 2024 की विजेता KKR की टीम ने इस सीजन 2025 में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलेगी। जबकि वेंकटेश अय्यर को टीम का उपकप्तान बनाया गया है |

 चौथे खिताब के लिए मैदान में उतरेगी KKR

IPL 2025 इस बार 18 वा सीजन खेला जाएगा जबकि अब तक 17 सीजन हो चुके है और अब तक KKR ने कुल 3 बार IPL खिताब जीता है जिसमे कोलकाता नाइटराईडर ने 2012,2014 और 2024 में IPL जीत चुके है |

KKR की टीम में कौन कौन 

बल्लेबाज : रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, अजिंक्य रहाणे और मनीष पांडे।

विकेटकीपर : क्विंटन डिकॉक, लवनिथ सिसौदिया और रहमानुल्लाह गुरबाज

आलराउंडर : रमनदीप सिंह, रोवमैन पॉवेल, मोईन अली, वेंकटेश अय्यर और अनुकूल रॉय सुनील नरेन, आंद्रे रसेल

गेंदबाज: वरुण चक्रवर्ती , हर्षित राणा,  एनरिक नोर्खिया, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक और स्पेंसर जॉनसन , उमरान मलिक और कोलकाता के लिए थोड़ा चिंता की बात है जिसमे उमरान मालिक चोटिल होकर पुरे IPL 2025 सीजन से बाहर हो गए है |

KKR TEAM कीतनी मजबूत

KKR की टीम में अनुभवी और युवा बल्लेबाजों का एक अच्छा संतुलन दिख रह है।ओपनिंग के रूप में में गुरबाज और डिकॉक जैसे विदेशी बल्लेबाज मौजूद हैं। मैच फिनिशर के रूप में रिंकू और रसेल जैसे आक्रामक खिलाड़ी भी मौजूद हैं। जबकि दूसरी तरफ गेंदबाजी में नरेन और वरुण चक्रवर्ती के रूप में 2 टाप लेवल के स्पिनर हैं। अभी हाल ही में सम्पन्न हुई चैंपियंस ट्रॉफी में वरुण चक्रवर्ती ने कमाल की गेंबाजी किया है और वह अपनी फॉर्म को बरकरार रखने  में कामयाब रहते है तो KKR को कई मैच जिताने में अहम भूमिका निभा सकते है |

KKR TEAM की कमी

KKR में हर्षित और वैभव के रूप में भारतीय तेज गेंदबाज मौजूद हैं। ये दोनों गेंदबाज प्रतिभाशाली हैं, लेकिन IPL में ज्यादा खेलने का अनुभव नहीं है। जबकि नोर्खिया और जॉनसन के रूप में 2 विदेशी तेज गेंदबाज हैं।ऐसे में नोर्खिया की फिटनेस हमेशा ही उनकी टीम के लिए चिंता का विषय बनी रही है, जबकि जॉनसन अब तक कुछा ख़ास कमाल नहि कर पाए है | ऐसे में KKR के पास अनुभवी विदेशी तेज गेंदबाज की कमी खल सकती है। वैभव और हर्षित के रूप में भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज हो सकते हैं।

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक कितना पैसा देंगे चहल धनश्री को

कैसी हो सकती है KKR की प्लेयिंग टीम

सुनील नरेन, क्विंटन डिकॉक, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और एनरिक नोर्खिया। KKR की टीम नरेन, डिकॉक, रसेल और नोर्खिया के रूप में 4 विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है जैसा IPL नियम के अनुसार 4 विदेशी प्लेयर के साथ ही कोई टीम मैदान में उतर सकती है एसे में हो सकता है की मोईन को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं KKR

 

Leave a Comment