IPL का एक बार फिर नया सीजन शुरु हो गया है और 22 मार्च को पहला मैच KKR और RCB के बीच खेला जायेगा | दोनों टीमें कोलकाता पहले की पहुच चुकी है | 22 मार्च को मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी होगी जिसमे बालीवुड के कई सेलेब्रेटी कोलकाता के इडेन गार्डेन में परफार्म करेंगे | एक ओर जहा RCB खिताब जितने के इरादे से उतरेगी वही KKR 2024 की चैम्पियन है | RCB ने युवा रजत पाटीदार को कप्तान बनाया है जबकि KKR की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे के कंधे पर है |
RCB की टीम में कौन कौन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू : रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिल सॉल्ट, क्रुणाल पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा , पेसर लुंगी एनगिडी रासिख, सलाम डार अब इनमे से प्लेयिग एलेवन में किसे मौक़ा मिलेगा |
RCB TEAM कीतनी मजबूत
विराट कोहली, रजत पाटीदार, फिल सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टोन और टिम डेविड जैसे खिलाड़ियों के साथ RCB की बल्लेबाजी काफी मजबूत दिखती है अनुभवी विदेशी खिलाड़ी जोश हेजलवुड जैसे अनुभवी विदेशी खिलाड़ी टीम के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं युवा प्रतिभा टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है, जो भविष्य के लिए आशा दिलाते हैं | इस बार यस दयाल पर सबकी नजर रहेगी पिछले सीजन में काफी प्रभावित किया था इसलिए इस बार उन्हें RCB ने रिटेन किया है | अब इनमे से प्लेयिंग 11 में किसे मौक़ा मिलता है ये देखाना होगा |
RCB और KKR बीच में किसका पलड़ा भारी
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत आईपीएल में अभी तक कुल 34 बार हुई है जिसमें केकेआर ने 20 तो आरसीबी ने 14 मैच जीते हैं
IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की मजबूती और कमजोरी |क्या है पूरी टीम का विश्लेषण
RCB की कमजोरी
गेंदबाजी में कमी:RCB की गेंदबाजी, खासकर स्पिन गेंदबाजी, थोड़ी कमजोर दिखती है ऑलराउंडर की कमी टीम में ऐसे ऑलराउंडर नहीं हैं जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अच्छा प्रदर्शन कर सकें डेथ ओवर्स में गेंदबाजी RCB की टीम डेथ ओवर्स में रन खर्च कर देती है अनुभवी स्पिनर्स की कमी टीम में अच्छे अनुभवी स्पिनर्स की कमी है |