IPL 2025 दुसरा मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड और मुंबई के कप्तान हार्दिक पंडया की जगह सूर्य कुमार यादव होंगे |
आईपीएल इतिहास में CSK VS MI का प्रदर्शन
आईपीएल में अब तक कुल 17 सीजन खेले जा चुके हैं और 18 वा सीजन चल रहा है उसमें से चेन्नई सुपर किंग्स सबसे ज्यादा 10 बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है, जिसने खेले गए 10 फाइनल में से 5 में जीत हासिल की है और यह सभी धोनी की कप्तानी में हुआ है| जबकि दोनों टीम के बीच CSK VS MI में कुच 37 मुकाबले खेले गए है जिसमे से 20 मुंबई ने और 17 चेन्नई ने जीता है ऐसे में मुंबई का पलड़ा थोड़ा भारी है जबकि पिछले 10 मुकाबले में चेन्नई ने 6 और मुंबई ने 4 मुकाबले जीते है आज काफी हदतक टक्कर हो सकती है और मुकाबला काटेदार हो सकता है |
चेन्नई सुपर किंग्स की ताकत
टीम की इस बार सबसे बड़ी ताकत ऑलराउंडर खिलाड़ी है जिसमें रविंद्र जडेजा से लेकर शिवम दुबे, सैम करण, रविचंद्रन अश्विन, रचित रविंद्र, विजय शंकर, सेमी ओवरटन जैसे ऑलराउंडर मौजूद है. साथ ही साथ स्पिन की जबरदस्त देखेन को मिल सकता है जहां जडेजा और अश्विन के साथ रचित रविंद्र, नूर अहमद और श्रेयस गोपाल टीम को मजबूती देंगे. सबसे बड़ी चीज धोनी जैसा दिग्गज का टीम में होना है.
चेन्नई सुपर किंग्स की कमजोरी
टीम के कप्तान की खराब फार्म सबसे बड़ी टेंशन की बात है जो बीते दिनों घरेलू क्रिकेट में भी नाकाम रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग के पास ओपनर बल्लेबाजों में विकल्प की कमी है. अगर ऋतुराज गायकवाड और डेवोंन काँन्वे में से कोई एक चोटिल हो जाए तो तीसरे विकल्प को ढूंढना बहुत मुश्किल है. साथ ही साथ टीम के पास कोई भी अनुभवी तेज गेंदबाज नहीं है.
IPL के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड:
चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ, रचिन रविंद्र, रविचंद्रन अश्विन, विजय शंकर, सैम करन, अंशुल कंबोज, दीपक हुड्डा, जेमी ओवर्टन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, खलील अहमद, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, गुरजपनीत सिंह, नैथन एलिस, श्रेयस गोपाल, मथीशा पथिराना।
मुंबई इंडियंस : जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, अल्लाह गजनफर, अर्जुन तेंदुलकर, अश्वनी कुमार, बेवन जैकब्स, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, लिजाद विलियम्स, मिचेल सैंटनर, नमन धीर, राज बावा, रीस टॉप्ली, रॉबिन मिन्ज, रायन रिकेल्टन (विकेटकीपर), सत्यनारायण राजू, श्रीजीत कृष्णन, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर, विल जैक्स।
आज के मुकाबले में दोनों टीमो मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से अंतिम 11 में किसे जगह मिलती है ये देखने वाली सबसे बड़ी बात हो सकती है |