Site icon हिन्दी टाइम्स वेब न्यूज

कोलकाता नाइट राइडर्स की पहली जीत राजस्थान रॉयल्स की दूसरी हार

आज IPL 2025 का 6 वा मैच है जिसमे कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस और पहले गेंदबाजी चुनी । राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाईट राइडर दोनों अपना पहला मैच हारी थी ऐसे में दोनों टीम अपना जीत के इरादा लेकर मैदान में उतारे थे | कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि हम यहां पहला मैच खेल रहे हैं। ओस का प्रभाव भी रहेगा। इसलिए हम गेंदबाजी करेंगे। बैटिंग करने उतरी राजस्थान ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 151 रन बनाए जिसमे किसी भी बल्लेबाज ने अर्धशतक भी नहि लगा सका सबसे ज्यादा रन ध्रुव जुरेल ने 33 रन बनांये वही कोलकाता की तरफ से वैभव अरोरा , हर्षित राणा मोईन अली और वरुण ने 2 – 2 विकेट लिए |

बैटिंग करने उतरी कोलकाता ने आज कोलकाता ने चौकाते हुए मोईन अली को ओपनर के तौर पर भेजा और उनके साथ क्विंटन डिकाक भी आय लेकिन मोईन अली जल्दी आउट होकर मैदान से बाहर चले गए केवल 5 रन ही बानये उसके बाद कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाने भी 18 रन बनाकर आऊट हो गए | क्विंटन डिकाक ने नाबाद 97 रन बनांये और कोलकाता ने 152 के टार्गेट को 17.3 ओवर में ही 2 विकेट खोकर पूरा कर लिया और राजस्थान की यह दुसरी हार है जबकी कोलकाता की 2 मैचो में यह पहली जीत है |

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाईट राइडर बीच बराबरी का मुकाबला

राजस्थान और केकेआर के बीच बराबरी का मुकाबला है। दोनों टीमों की बात करें तो राजस्थान और केकेआर के बीच आईपीएल में अब तक कुल 29 मैच हुए हैं जिसमें ने दोनों ही टीमों ने 14-14 मुकाबले दोनों टीमो ने जीते हैं, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। राजस्थान और कोलकाता की टीमें इस सीजन अपने पहले मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में आक्रामकता दिखाने में असफल रही। दोनों टीमें अब वापसी करना चाहेंगी।

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाईट राइडर की प्लेयिंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्सः यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेत्मायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारुकी

केकेआरः क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन/एनरिच नॉर्त्जे, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

Exit mobile version