IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च हो रहा है जबकि 23 मार्च को मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच चैन्नई सुपर किंग्स के साथ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी लेकिन इस मैच में हार्दिक पांडया खेलते हुए नजर नही आयेगे उन्हें पहले ही इस हाई वोल्टेज मैच में बाहर रहना पडेगा | क्योकि उनके ऊपर एक मैच का बैन है अब सबसे बड़ा सवाल कौन होगा मुंबई इंडियंस का कप्तान
हार्दिक पांडया पर मैच का बैन क्यों
हार्दिक पांडया पिछले सीजन 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए नजर आय थे जिस पर खूब बवाल मचा था और मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी निराशाजनक था और सबसे आखिरी स्थान पर थी | हार्दिक को कप्तानी करते हुए 3 बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया था नियमो के मुताबिक़ ऐसा 3 बार करने पर 30 लाख का जुर्माना एक 1 मैच का बैन भी किया जाता है जिसमे हार्दिक ने लीग के आखिरी मैच में तीसरी गलती की थी जिसके कारण हार्दिक पर बन लगा था अब उन्हें यह सजा भुगतना पडेगा और वह पहला मैच नही खेल पायेगे |

कौन हो सकता है मुंबई का कप्तान
हार्दिक पर बैन क्यों लगा इसके जानने के बाद अब मुंबई इंडियंस का कप्तान कौन होगा जिस पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही क्योकि जसप्रीत बुमराह पहले से ही चोट के कारण IPL के पहले हाफ से बाहर है और रोहित शर्मा पहले भी मुंबई की कप्तानी कर चुके है जो सबसे बड़े दावेदार में से एक है अभी कुछ महीने पहले रोहित की कप्तानी में भारत में T 20 वर्ल्ड कप जीता था और भी मार्च में ही champion trophy भी जीता और बचे सूर्या | सूर्या की कप्तानी में भारत में 23 मैच खेले है जिसमे भारत में 18 मैच जीते है और 4 हारे है अब रोहित दुबारा कप्तानी स्वीकार करेंगे या नहि सबसे बड़ा सवाल यही है अब एक आब्शन है की सूर्या मुबई इंडियंस की कप्तानी कर सकते है |