संसद का बजट सत्र के दूसरा फेज चल रहा है को 4 अप्रैल तक चलेगा | जिसमे वक्फ संसोधन विधेयक को लेकर सूत्रों की तरफ से बड़ी खबर आई है | सरकार ईद के बाद संसद में वक्फ संसोधन बिल पेश करेगी | सरकार का कहना है की यह बिल मुस्लिम समाज और मुस्लिम समाज के गरीबो और वंचितों के हक में रहेगा | ऐसे में अभी रमजान का पवित्र महिना चल रहा है इसी को देखते हुए सरकार ईद के बाद इस बिल को संसद में चर्चा के लिए लाया जायेगा |
वक्फ संसोधन विधेयक बिल के लेकर राजनीति तेज हो गयी है | विपक्ष इस पर सरकार से सवाल कर रही है साथ ही साथ कई मुस्लिम संगठनो ने सोमवार 17 मार्च को दिल्ली के जंतर मंतर में विरोध जताया | जिसमे विपक्ष की कई पार्टिया कांग्रेस,सपा,TMC , AIMIM सहित कई पार्टियों के नेता इस विरोध प्रदर्शन में पहुचे तो वही केंद्र और राज्य सरकार में शामिल बिहार से नितीश कुमार और आन्ध्र प्रदेश में चन्द्रबाबू नायडू इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है |

ओवैसी बोले कभी माफ़ नही करेगा मुसलमान
ओवैसी में NDA के घटक दल JDU, TDP और लोक्जनशक्ति पार्टी रामविलास के नेताओं को भी आगाह किया है अगर इन दलों के नेता वक्फ संसोधन विधेयक बिल पर समर्थन किया तो मुसलमान इन नेताओं कभी माफ़ नही करेगा |
संसद में बजट सत्र के दौरान सत्र हंगामेदार देखने को मिला है और आगे भी सत्र हंगामेदार देकहने को मिल सकता है | AIMIM सांसद ओवैसी का कहना कि सरकार का उद्देश इस विधेयक से वक्फ संपत्ति का सुरक्षा करना नहीं है | यह विधेयक मस्जिदों, दरगाहों और कब्रिस्तानों को एक प्रकार से छीनने की कोशिश है |