युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक कितना पैसा देंगे चहल धनश्री को

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का आज गुरुवार 20 मार्च को आधिकारिक रूप से तलाक हो गया यह तलाक मुंबई के बांद्रा स्थित फैमिली कोर्ट में तलाक की प्रक्रिया पूरी हुई । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुबह लगभग 11:00 के आसपास दोनों धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल मजिस्ट्रेट के सामने पेश हुए ऐसे में यह अब शादी टूट गई है यह शादी 51 महीना तक ही टीक पाया | युजवेंद्र और धनश्री ने इसी साल फरवरी 2025 में फैमिली अदालत में तलाक की याचिका दायर की थी युजवेंद्र और धनश्री ने आपसी सहमति से तलाक लेने के कारण कानूनी रूप से अनिवार्य 6 महीने का अवधि को माफ करने का अनुरोध करते हुएयाचिका दायर की थी

कितना एलमनी देंगे युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल के वकील नितिन कुमार के अनुसार युजवेंद्र और धनश्री का तलाक हो गया है रिपोर्ट के अनुसार युजवेंद्र चहल धनश्री वर्मा को 4.75 करोड रुपए देंगे। जबकि इसकी पहली किस्त 2.37 करोड रुपए पहले ही दे दी है कुछ सूत्रों के अनुसार दोनों जून 2022 से ही अलग रह रहे हैं इसी के साथ अब लगभग 3 साल के बाद आधिकारिक तौर पर दोनों अलग हो गए हैं

चहल की नेटवर्क कितनी है

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चहल की नेटवर्थ मतलब की कुल संपत्ति लगभग 45 करोड रुपए आकी गई है यह संपत्ति बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रैक्ट आईपीएल सैलरी और ब्रांड एंडोर्समेंट से आती है और इसी साल आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने चहल को 18 करोड रुपए में खरीदा है |

कैसे शुरू हुई थी चल और धनश्री वर्मा की लव स्टोरी

2020 में लॉकडाउन के दौरान चहल और धनश्री की मुलाकात वर्चुअल रूप से हुई थी चहल ने धनश्री की ऑनलाइन डांस क्लास ज्वाइन की थी बताया जाता है कि वही से दोनों के नजदीकी बढ़ी थी और महज ढाई महीने की रिलेशनशिप के बाद दोनों ने सगाई और फिर दिसंबर 2020 में शादी कर ली थी | ऐसे धनश्री कोरियोग्राफ के अलावा धनश्री का यूट्यूब चैनल भी है और उनके इंस्टाग्राम पर 62 लाख से ज्यादा फॉलोअर भी हैं

तलाक के बाद चहल और धनश्री दोनों के लिए अब आगे क्या

चहल और धनश्री के तलाक के बाद मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चहल अब क्रिकेट पर फोकस बनाये रखना चाहेंगे वही धनश्री कोरियोग्राफी और सोशल मीडिया पर करियर में ध्यान देगी और दोनों इस तलाक के बाद अपनी अपनी राह पर आगे बढ़ चुके हैं |

Leave a Comment