GT vs PBKS मैच में गुजरात जायंट्स की हार श्रेयस अय्यर चमके

IPL 2025 का आज 5 वा मैच जिसमे गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच गुजरात के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला गया जिसमे गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला और पंजाब किंग्स की टीम पहले बैटिंग करने उतरी प्रियांश आर्य ताबड़तोड़ 23 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली और श्रेयस अय्यर ने 47 गेंद पर तबाड़तोड़ नाबाद 97 रन बनाए जिसमे उन्होने 5 चौके और 9 छक्के लगाये पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 243 रन बनाए |

punjba vs gujrat
punjba vs gujrat

244 रनों के पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत अच्छी रही लेकिन शुभामन गिल 33 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए | साई सुदर्शन ने जरुर गुजरात जायंट्स के लिए उम्मीद जागायी और 74 रनों की धमाकेदार पारी खेली और शेरफेन रदरफोर्ड ने 28 गेंद पर 46 रन बनाए लेकिन गुजरात यह मैच 11 रनों से हार गयी | 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 232 रन ही बना सकी |

पंजाब किंग्स और गुजरात जायंट्स आमना सामना

आईीपीएल में अब तक गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 5 मैच खेले गए हैं। इनमें से गुजरात टाइटंस ने 3 में जीत हासिल की है, जबकि 2 में उसे हार का सामना करना पडा है। पंजाब किंग्स अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर अब तक सिर्फ एक ही मैच जीत पाई है। यह जीत आईपीएल 2024 में उसे हासिल हुई थी

पंजाब किंग्स और गुजरात जायंट्स की प्लेइंग इलेवन

गुजरात जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

गुजरात टाइटंस का आईपीएल के इतिहास में प्रदर्शन

गुजरात टाइटंस पिछले 3 साल 2022 से आईपीएल का हिस्सा है जहां पहले ही सीजन में हार्दिक के कप्तानी में टीम ने खिताब जीता था. उसके बाद दूसरे सीजन में रनर अप रही. तीसरे सीजन में हार्दिक के टीम से जाने के बाद शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया गया जहां शुभमन गिल इस बार अपनी टीम के लिए नए सीजन में नए तेवर और जज्बा के साथ दूसरी ट्रॉफी जीतने के इरादे से उतरने हैं.

 

Leave a Comment